2 मृत व्यक्तियों की टैटू से पहचान करेगी यूपी पुलिस
डिजिटल डेस्क, मेरठ। दो लोगों की पहचान करने में असमर्थ होने के बाद पुलिस ने शवों के बाजुओं पर खुदे हुए टैटू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। रविवार को दिलवाड़ा-जैनपुर रोड के पास मेरठ के सरधना इलाके में 35 से 40 साल की उम्र के पुरुषों के शव मिले थे। ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया से ऐसा लग रहा है कि दोनों की गला घोंटकर हत्या की गई और हत्या के बाद उनके शव खेत में फेंके गए। एक शव के हाथ में लल्टू लिखा हुआ है, जबकि दूसरे के हाथ में देवनागरी लिपि में अधिकारी लिखा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) केशव कुमार ने कहा कि उनके बाजुओं में खुदे हुए दो टैटू ही एकमात्र तरीका है जिससे हम उनके परिवारों को ट्रैक कर सकते हैं। हमने इन लोगों की पहचान खोजने के लिए जनता का समर्थन मांगा है और टैटू को सोशल मीडिया पर साझा किया है।
आईएएनएस
Created On :   16 Feb 2022 5:00 AM GMT