कानपुर में ज्योतिषी की हत्या के आरोप में 3 गिरफ्तार

UP: 3 arrested for killing astrologer in Kanpur
कानपुर में ज्योतिषी की हत्या के आरोप में 3 गिरफ्तार
यूपी कानपुर में ज्योतिषी की हत्या के आरोप में 3 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, कानपुर। उत्तर प्रदेश में ज्योतिषी मधु कपूर हत्याकांड के मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मंगलवार को दावा किया कि इस केस को सुलझा लिया गया है। बताया जा रहा है कि ज्योतिषी मधु कपूर की हत्या लूट की नीयत से की गई थी। पुलिस ने उनके वकील के ड्राइवर और दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि 13 फरवरी को कानपुर के स्वरूप नगर के कॉनकॉर्ड अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट में अकेली रहने वाली बुजुर्ग महिला मधु कपूर की बदमाशों ने हत्या कर दी।

घटना के वक्त पीड़िता की घरेलू सहायिका सावित्री घर में मौजूद थी। बदमाशों ने उसकेहाथ-पैर बांधकर बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने मधु कपूर की हत्या कर दी और लाखों रुपये लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने पाया कि मधु कपूर के घर वकील सुधीर मेहरोत्रा आए थे।

करोड़ों की संपत्ति और अकेली बुजुर्ग महिला को देखकर उसके ड्राइवर विपिन, गौतम वाल्मीकि और एक अन्य व्यक्ति ने हत्या की योजना बनाई। ड्राइवर घटना का मास्टरमाइंड था, लेकिन वह इस डर से अपार्टमेंट के अंदर नहीं गया कि उसकी पहचान उजागर हो जाएगी। उसने बाहर से निर्देश दिए और उसके दोनों दोस्तों ने हत्या को अंजाम दिया। वे लाखों रुपये के जेवर व नकदी लूट कर फरार हो गए।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   6 Sept 2022 12:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story