झारखंड-छत्तीसगढ़ की सीमा पर चोरी के आरोपी को भीड़ ने पीटकर मार डाला

The accused of theft was beaten to death by a mob on the Jharkhand-Chhattisgarh border
झारखंड-छत्तीसगढ़ की सीमा पर चोरी के आरोपी को भीड़ ने पीटकर मार डाला
बकरी चुराने का आरोप झारखंड-छत्तीसगढ़ की सीमा पर चोरी के आरोपी को भीड़ ने पीटकर मार डाला

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड-छत्तीसगढ़ की सीमा पर भीड़ ने झारखंड के गुमला निवासी 22 वर्षीय एजाज खान नामक एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उस पर लाठियों और धारदार हथियार से कई वार किए गए। मारे गए युवक पर छत्तीसगढ़ में बकरी चुराने का आरोप था। उसकी हत्या झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत जारी थाना क्षेत्र के डूमरटोली बस्ती के पास हुई है, जबकि उसकी बाइक जशपुर थाना क्षेत्र के पतरा टोली से जली हुई हालत में बरामद की गई है।

बताया गया कि एजाज गुमला जिला के जारी थाना क्षेत्र के तिगरा गांव का निवासी था। पुलिस के मुताबिक, उसके खिलाफ गुमला के जारी, पालकोट और डुमरी थाना में आपराधिक मामले दर्ज थे। भीड़ ने एजाज के साथ सफदर नाम को भी चोरी के आरोप में पकड़ा था, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। मंगलवार को इलाके में एजाज की हत्या की खबर फैली, तब पुलिस सक्रिय हुई। मृतक के परिजनों ने कुछ नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। नामजद किए गए सभी लोग छत्तीसगढ़ के जशपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

दोनों राज्यों की पुलिस समन्वय बनाकर वारदात की जांच कर रही है। गुमला के एसपी एहतेशाम वकारीब ने बताया कि नामजद किए गाए लोग छत्तीसगढ़ के हैं। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी के लिए वहां की पुलिस की मदद से छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि एजाज के खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में चोरी व अन्य आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   5 Oct 2022 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story