श्रद्धा हत्याकांड को जायज ठहराने वाले की तलाश में जुटी पुलिस

Police engaged in search of the person who justified Shraddha murder case
श्रद्धा हत्याकांड को जायज ठहराने वाले की तलाश में जुटी पुलिस
बुलंदशहर श्रद्धा हत्याकांड को जायज ठहराने वाले की तलाश में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, बुलंदशहर। बुलंदशहर पुलिस एक राशिद खान की तलाश कर रही है, जो एक वीडियो में श्रद्धा वाकर की जघन्य हत्या को सही ठहराते हुए नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राशिद को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जब कोई गुस्से में होता है, तो वह किसी को भी 35 के बजाय 36 टुकड़ों में काट सकता है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह हत्या को सही ठहरा रहे हैं, राशिद कहते हैं, ऐसा होता है। अगर मैं गुस्से में हूं, तो मैं भी इसी तरह का व्यवहार कर सकता हूं। एसएसपी बुलंदशहर ने कहा कि वीडियो दिल्ली में बनाया गया है, लेकिन चूंकि शख्स बुलंदशहर का रहने का दावा कर रहा है, इसलिए पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं और जैसे ही हमें यह व्यक्ति मिल जाएगा, उचित कार्रवाई की जाएगी।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   22 Nov 2022 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story