दिल्ली में व्यक्ति ने मेट्रो पुल से कूदकर की खुदकुशी
![Person commits suicide by jumping from metro bridge in Delhi Person commits suicide by jumping from metro bridge in Delhi](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2019/10/person-commits-suicide-by-jumping-from-metro-bridge-in-delhi-lead-1_730X365.jpg)
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पुल से कूदकर एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली। सुबह करीब 9.38 बजे पीसीआर को कॉल आई और ड्यूटी पर मौजूद एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा।
पुलिस ने बताया कि हालांकि, हस्तसाल रोड स्थिात जेजे कॉलोनी निवासी राजीव को नहीं बचाया जा सका। मेट्रो पुलिस उपायुक्त ने बताया, आज (मंगलवार) सुबह एक व्यक्ति ने लगभग 9.38 बजे उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन से सड़क पर छलांग लगा दी। ट्रैफिक पुलिसकर्मी व्यक्ति को माता चनन देवी हॉस्पिटल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट और आधार कार्ड बरामद हुआ जिसके अनुसार उसकी शिनाख्त राजीव के रूप में हुई। बरामद सुसाइड नोट में उसने कहा है कि वह आर्थिक संकट के कारण अपनी जिंदगी खत्म कर रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित किया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।
Created On :   15 Oct 2019 6:30 PM IST