दो कारोबारियों की हत्या के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, कई जगहों पर जाम

People took to the streets against the killing of two businessmen in Ranchi, jams at many places
दो कारोबारियों की हत्या के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, कई जगहों पर जाम
रांची दो कारोबारियों की हत्या के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, कई जगहों पर जाम

डिजिटल डेस्क, रांची। रांची के दो अलग-अलग इलाकों में दो जमीन कारोबारियों की हत्या के खिलाफ गुरुवार को लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दो-तीन जगहों पर सड़कें जाम कीं, जिसकी वजह से दो-ढाई घंटे तक आम लोगों को परेशान होना पड़ा। शहर के बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू में जमीन कारोबारी धवन राम को बुधवार की शाम अपराधियों ने कई गोलियां मारी थीं, जिनकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। गोलीबारी में धवन राम का दोस्त भोला सिंह भी जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए रिम्स में दाखिल कराया गया है।

गुरुवार को एदलहातू में अहले सुबह से लोग इस वारदात के खिलाफ सड़क पर निकल आए। उन्होंने इस इलाके की सभी सड़कों और गलियों को लगभग दो घंटे तक जाम किए रखा। लोगों ने सवाल खड़ा किया कि बरियातू में पुलिस टीओपी के सामने अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और पुलिस कुछ भी नहीं कर पाई। इससे पता चलता है कि अपराधी कितने बेखौफ हैं और पुलिस कितनी सुस्त। हालांकि पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों का सुराग मिल गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उधर, रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के ललगुटवा में भी जमीन कारोबारी सूरज महली की हत्या बुधवार को गोली मारकर कर दी गई। इसके विरोध में लोग कटहल मोड़ में रांची-गुमला हाइवे पर उतर आए और मारे गए कारोबारी का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। लोग आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सड़क जाम होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी। बाद में पुलिस-प्रशासन के स्थानीय अफसरों के समझाने-बुझाने के बाद लोगों ने जाम हटा लिया।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   24 Nov 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story