मदरसे में नाबालिग से रेप को लेकर एनसीपीसीआरने घटनास्थल का दौरा किया, दिल्ली सरकार से मांगी रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके के एक मदरसे में नाबालिग लड़के के साथ रेप का मामला सामने आया है। इसको लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने गुरुवार को मदरसे का दौरा किया। मदरसे को लेकर कई तरह की खामियां सामने आईं, जिसके बाद दिल्ली सरकार को आयोग की तरफ से नोटिस भेजकर रिपोर्ट मांगी गई है।
एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि मदरसे में नाबालिग से रेप की सूचना पर हमने मौके का मुआयना किया। मदरसे के एक शिक्षक ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि यह एक गैर मान्यता प्राप्त मदरसा है। इसमें बिहार और यूपी के 24 बच्चों को शिक्षकों के साथ वहां रखा गया है। यही नहीं उन्हें बाथरूम जैसी कोई अलग सुविधा भी नहीं दी गई।
प्रियंक कानूनगो ने कहा कि दिल्ली सरकार ने न तो इस मदरसे पर कोई कार्रवाई की और न ही बाल कल्याण समिति भेजी। आयोग ने निर्देश दिया है कि बाल कल्याण समिति इस जगह का दौरा करे और बच्चों का बचाव और पुनर्वास जल्द से जल्द किया जाए। वहीं आयोग ने दिल्ली सरकार से पीड़िता की सामाजिक जांच रिपोर्ट भी मांगी है। दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को 24-48 घंटे के भीतर मदरसे पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को एक नाबालिग लड़के के घर वालों ने सराय रोहिल्ला थाने में केस दर्ज कराया। बच्चे ने अपने माता-पिता से बताया था कि आरोपी उसके साथ महीनेभर से गलत हरकत कर रहा था, लेकिन पीड़ित की अपने घर बताने की हिम्मत नहीं हो रही थी। फिलहाल केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   15 Dec 2022 7:01 PM IST