मुख्तार अंसारी ने जेल में अपनी जान को खतरा बताया

Mukhtar Ansari calls himself a threat to his life in jail
मुख्तार अंसारी ने जेल में अपनी जान को खतरा बताया
दावा मुख्तार अंसारी ने जेल में अपनी जान को खतरा बताया

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक मुख्तार अंसारी ने एक अदालत को बताया है कि जेल के अंदर उनकी हत्या के लिए 5 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया है। उनके वकील के अनुसार, अंसारी ने दावा किया कि अनधिकृत लोग बिना रजिस्टर में इंट्री किए ही जेल में दाखिल हुए।

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद अंसारी को जालसाजी और धोखाधड़ी के एक मामले में उत्तर प्रदेश में सांसदों और विधायकों से जुड़े मामलों की विशेष अदालत की न्यायाधीश मौसमी मधेसी के समक्ष सोमवार को वर्चुअल रूप से पेश किया गया।

उनके वकील रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि अंसारी ने जज को बताया कि जेल के अंदर उनकी हत्या के लिए 5 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया है। अंसारी ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति बिना रजिस्टर में इंट्री किए ही जेल में घुस गए और सीसीटीवी कैमरों का डायरेक्शन बदल दिया गया है।

विधायक ने कोर्ट से मामले की जांच कराने की मांग की है। कोर्ट ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 27 अगस्त तय की है। अप्रैल में पंजाब के रोपड़ जेल से लाए जाने के बाद अंसारी को कई आपराधिक मामलों में बंदा जेल में विचाराधीन कैदी के तौर पर रखा गया है।

आईएएनएस/एसएस/आरएचए

Created On :   17 Aug 2021 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story