आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची बिहार पुलिस की टीम को स्थानीय लोगों ने पीटा

Local people beat up the Bihar Police team that reached Ranchi to arrest the accused
आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची बिहार पुलिस की टीम को स्थानीय लोगों ने पीटा
रांची आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची बिहार पुलिस की टीम को स्थानीय लोगों ने पीटा

डिजिटल डेस्क, रांची। दहेज प्रताड़ना के आरोपी को गिरफ्तार करने रांची पहुंची बिहार पुलिस की टीम को स्थानीय लोगों ने पीट डाला। सूचना मिलने पर रांची के कांके थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। बताया गया कि रांची के कांके थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्लत कॉलोनी निवासी एक शख्स के खिलाफ बिहार के सिवान जिले में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ है।

आरोपी की तलाश में रांची आई सिवान पुलिस की तीन सदस्यों वाली टीम ने सोमवार को मिल्लत कॉलोनी पहुंचकर आरोपी को अपनी गाड़ी में बिठाने का प्रयास किया तो बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट आए और पुलिसकर्मियों को घेरकर उनकी पिटाई कर दी। पुलिस टीम के लोग वर्दी में नहीं थे। इस वजह से मुहल्ले में शोर हो गया कि शख्स को किडनैप करने का प्रयास किया जा रहा है। बाद में स्थानीय कांके थाने की पुलिस को सूचना दी गई।

रांची पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि बिहार से आई पुलिस टीम को कार्रवाई के पहले बकायदा स्थानीय पुलिस को सूचित कर सहयोग मांगना चाहिए था। बहरहाल, स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   28 Nov 2022 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story