इंदौर में छात्र ने सब इंस्पेक्टर पर चढ़ाई कार
डिजिटल डेस्क, इंदौर। इंदौर में एक स्कूली छात्र ने सब इंस्पेक्टर पर ही कार चढ़ा दी। यह वाकया तब हुआ जब पुलिस उपनिरीक्षक को छात्र एक लड़की के साथ कार में संदिग्ध हालत में नजर आया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेजाजी नगर इलाके में सुबह के समय कक्षा 12वीं का छात्र एक लड़की के साथ संदिग्ध स्थिति में कार में बैठा था, इस दौरान गश्त कर रहे उपनिरीक्षक गजानंद मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार का दरवाजा खटखटाया। तभी उस छात्र ने कार को तेजी से दौड़ा दिया, जिसकी चपेट में उप-निरीक्षक गजानंद आ गए।
बताया गया है कि सुबह के समय गजानन पुलिस वैन से गश्त पर थे, तभी उन्हें एक कार संदिग्ध हालत में दिखी। कार द्वारा उप-निरीक्षक को टक्कर मारे जाने की जानकारी वायरलेस सेट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी गई और कार का पीछा किया गया, तो छात्र की गाड़ी एक गड्ढे में फंस गई और उसे पकड़ लिया गया। यह छात्र एक व्यापारी का बेटा बताया जा रहा है। वहीं छात्रा उसके साथ पढ़ती है। उप-निरीक्षक को चोट आई और उनका निजी अस्पताल में उपचार जारी है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   16 Feb 2023 7:30 PM IST