यूपी में प्रेमी ने युवती की गोली मारकर हत्या की
![Girlfriend shot dead by lover in UP Girlfriend shot dead by lover in UP](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/03/833846_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपने घर के पास एक किराने की दुकान में खरीदारी कर रही 19 वर्षीय लड़की की एक लड़के ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि 25 वर्षीय राजेश कुमार ने सोमवार दोपहर मेरठ के बाहरी इलाके नारंगपुर जटोला गांव में शिवानी को गोली मार दी।
लड़की खून से लथपथ पड़ी थी और वह आदमी उसकी ओर देखते हुए मुस्कुराया और फिर हवा में अपनी पिस्तौल लहराते हुए चला गया।पुलिस ने फरार आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
शिवानी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डिप्टी एसपी (मेरठ) पूनम सिरोही ने संवाददाताओं को बताया कि शिवानी और राजेश कुमार एक ही मोहल्ले में रहते थे और दोस्त थे।
कुमार की शादी करीब एक साल पहले तय हुई थी और शिवानी उससे दूरी बनाने लगी थी। डिप्टी एसपी ने कहा, यह संदेह है कि वह इससे नाराज था और उसने देसी पिस्तौल से उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
आईएएनएस
Created On :   22 March 2022 11:00 AM IST