नीमच से लापता बेटी का पता लगाने के लिए पिता का जारी है आमरण अनशन
डिजिटल डेस्क, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले से लगभग 14 माह पहले लापता हुई युवती का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। अपनी बेटी का पता लगाने के लिए एक पिता का आमरण अनशन जारी है। मामला मनासा क्षेत्र के आतरीमाता गांव का है। यहां के राकेश जोशी की 22 वर्षीय बेटी नेहा 14 माह से लापता है, वह कॉलेज में पढ़ती थी। अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। बेटी की खोज के लिए उसका पिता राकेश जोशी बीते 21 दिनों से जिलाधिकारी कार्यालय के करीब आमरण अनशन कर रहे हैं।
राकेष जोशी लगातार यही मांग कर रहे है कि पुलिस उन्हें उनकी बेटी के बारे में बताए। उनकी दो मांगे है। अगर बेटी जिंदा है तो कहां है यह बताया जाए और अगर उसकी हत्या कर दी गई है तो बताए ताकि वे उसका अंतिम संस्कार कर सकें।
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तार हो चुकी है जिनमें एक नाबालिग है। तीन आरोपी जेल में है और एक नाबालिग सुधार गृह में है। आरोपी यह कबूल कर चुके है कि नेहा उनके साथ घूमने गई थी। उसके बाद नेहा कहां गई इसके बार में आरोपी नहीं बता पाए।
आईएएनएस
Created On :   29 March 2022 2:00 PM IST