बकरे की बलि के दौरान हथियार छिटककर बच्चे की गर्दन पर गिरा

During the goats sacrifice, the weapon fell on the childs neck, mourning in worship
बकरे की बलि के दौरान हथियार छिटककर बच्चे की गर्दन पर गिरा
पूजा में मातम बकरे की बलि के दौरान हथियार छिटककर बच्चे की गर्दन पर गिरा

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में दुर्गा नवमी पर बकरे की बलि के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ। जिस धारदार हथियार से बकरे की बलि दी जा रही थी, वह छिटककर पास खड़े तीन साल उम्र के एक बालक को जा लगा। लहूलुहान बालक की इलाज के लिए अस्पताल ले जाए जाने के दौरान मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में पूजा का उत्साह मातम में बदल गया।

मृत बच्चे का नाम विमल उरांव है। उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि गांव के दुर्गा पूजा मंडप में परंपरा के अनुसार बकरों की बलि दी जा रही थी। दो बकरों की बलि दी जा चुकी थी। तीसरे बकरे की बलि के लिए जैसे ही बलुआ (धारदार हथियार) से बकरे की गर्दन पर प्रहार किया गया तो वह छिटककर भीड़ में खड़े दीपक उरांव के तीन वर्षीय पुत्र विमल उरांव की गर्दन पर जा लगा। इससे पूजा स्थल पर कोहराम मच गया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घाघरा थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने मृतक के माता-पिता का बयान दर्ज किया है। इस संबंध में थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी। इस हादसे से गांव के लोग हतप्रभ हैं।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   5 Oct 2022 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story