उत्तराखंड लेक्चरर भर्ती परीक्षा में महिला से की शारीरिक संबंध बनाने की मांग, केस दर्ज

Demand for making physical relation with woman in Uttarakhand lecturer recruitment exam, case registered
उत्तराखंड लेक्चरर भर्ती परीक्षा में महिला से की शारीरिक संबंध बनाने की मांग, केस दर्ज
मुकदमा दर्ज उत्तराखंड लेक्चरर भर्ती परीक्षा में महिला से की शारीरिक संबंध बनाने की मांग, केस दर्ज

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की साल 2018-19 में हुई उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग- समूह ग (लेक्च रर) परीक्षा मामले में एक महिला द्वारा आयोग के सदस्य पर शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने और रुपए मांगने की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि देहरादून एसएसपी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

जानकारी के मुताबिक, महिला का आरोप है कि वर्ष 2018-19 में उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह ग) की लिखित परीक्षा पास करने के बाद उन्हें महिला व सामान्य वर्ग में साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया। आरोप है कि साक्षात्कार के बाद आयोग के सदस्य ने उन्हें दस्तावेज दुरुस्त करने के नाम पर फोन किया और शारीरिक संबंध बनाने की मांग की।

शिकायतकर्ता महिला ने जब लोक सेवा आयोग के आरोपित सदस्य से फोन पर बातचीत की तो सामने वाले ने महिला को आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाली अन्य भर्तियों में उनका काम हो जाएगा। ऐसे में महिला ने इस तरह धोखाधड़ी की शिकायत देहरादून एसएसपी और डीजीपी अशोक कुमार को मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से एक फोन बातचीत का ऑडियो क्लिप सहित शिकायती पत्र भेजा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरण की जांच डीजीपी अशोक कुमार ने देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को सौंपी है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   22 Aug 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story