थाने में मारपीट के मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित, एसएचओ को किया गया लाइन हाजिर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को दक्षिणी दिल्ली के अमर कॉलोनी पुलिस थाने में मारपीट करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत थाना प्रभारी (एसएचओ) को भी जिला लाइन भेजा गया है। हेड कांस्टेबल रविंदर गिरी और नीरज अत्री ने सब-इंस्पेक्टर विवेक गौतम और इंस्पेक्टर जगजीवन राम पर कथित तौर पर हमला किया। घटना के बाद दोनों हेड कांस्टेबल थाने से फरार हो गए।
जिसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है लेकिन जिस तीसरे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गई उसके नाम का अभी पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट के अनुसार, थाने में मारपीट की घटना सोमवार व मंगलवार की दरम्यानी रात की बताई जा रही है।
डेली डायरी एंट्री के मुताबिक, अमर कॉलोनी पुलिस थाने में तैनात एसआई विवेक के साथ हेड कांस्टेबल रवींद्र गिरी और जामिया पुलिस स्टेशन में तैनात एक अन्य हेड कांस्टेबल सुनील शराब पी रहे थे, इसी बीच किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई और देखते ही देखते मारपीट होने ली। इंस्पेक्टर जगजीवन राम थाने में जांच रिपोर्ट तैयार कर रहे थे कि तभी उन्हें कुछ आवाजें सुनाई दीं।
इंस्पेक्टर ने बाहर जाकर इमारत की पहली मंजिल पर रवींद्र गिरी और उसकी सफेद शर्ट को खून से लथपथ देखकर हौरान हो गए। रवींद्र गिरी नशे की हालत में था और जब इंस्पेक्टर ने घटना के बारे में पूछताछ की उसने उनपर भी हमला करने की कोशिश की लेकिन दो अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इंस्पेक्टर ने जब पुलिसकर्मियों से गिरि को मेडिकल जांच के लिए ले जाने की बात कही तो वह थाने से फरार हो गया।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   14 Dec 2022 11:00 PM IST