दिल्ली: सबसे व्यस्ततम मेट्रो स्टेशन पर छह लड़कों ने लगाए 'गोली मारो...' के नारे, गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सबसे व्यस्तम मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को CISF की टीम ने 6 युवकों को नारेबाजी करने के आरोप में हिरासत में लिया है। CISF की टीम का कहना है कि शनिवार सुबह करीब 6 बजे 6 युवक राजीव मेट्रो स्टेशन पर नारेबाजी करते दिखाई दिए। इस दौरान वहां सुरक्षा में पहले से मुस्तैद CISF की टीम ने उन्हें पकड़ लिया और मेट्रो सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया। हालांकि इस दौरान मेट्रो की परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।
डीसीपी मेट्रो ने बताया कि करीब 12.30 बजे 6 लड़के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर "देश के गद्दारों को, गोली मारो..." के नारे लगा रहे थे। इन लड़कों को हिरासत में लेकर राजीव चौक मेट्रो पुलिस स्टेशन पर लाया गया, जहां इनसे पूछताछ की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब मेट्रो राजीव चौक स्टेशन के पास पहुंचने वाली थी, तो छह लड़कों ने नारेबाजी की। ट्रेन से उतरने के बाद ये लोग CAA के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। इस घटना को देखकर सीआईएसएफ तुरंत एक्शन में आई और सभी 6 लड़कों को हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। दिल्ली पुलिस लड़कों से पूछताछ कर रही है।
Created On :   29 Feb 2020 7:43 PM GMT