तीन छात्रों की आत्महत्या से शिक्षा नगरी कोटा में कोहराम

Chaos in education city Kota due to suicide of three students
तीन छात्रों की आत्महत्या से शिक्षा नगरी कोटा में कोहराम
कोटा तीन छात्रों की आत्महत्या से शिक्षा नगरी कोटा में कोहराम

डिजिटल डेस्क, जयपुर। कोटा में बिहार के दो और मध्य प्रदेश के एक छात्र ने 24 घंटे के भीतर आत्महत्या कर ली। इससे शिक्षा नगरी सदमे में है। पुलिस ने कहा कि इन घटनाओं के संबंध में अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सोमवार को कोचिंग के दो छात्रों ने एक ही छात्रावास में आत्महत्या कर ली थी, जबकि सुबह एक और आत्महत्या का मामला तब सामने आया, जब एक छात्र अपने कमरे में मृत पाया गया।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले नीट परीक्षार्थी अंकुश आनंद (18) और गया जिले के रहने वाले जेईई अभ्यर्थी उज्‍जवल कुमार (17) के रूप में हुई।

आनंद और कुमार जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी इलाके में पेइंग गेस्ट (पीजी) के रूप में एक ही कमरे में रहते थे। उनके शव सोमवार सुबह कमरे में पंखे से लटके पाए गए। दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी गई है। इससे पहले कोचिंग के एक छात्र द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था।

छात्र की पहचान प्रणव वर्मा (17) के रूप में हुई, जो मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का निवासी था और नीट की तैयारी कर रहा था। कुन्हारी थाना क्षेत्र स्थित अपने छात्रावास में प्रणव ने रविवार की देर रात जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 Dec 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story