Nagpur News: नागपुर के युवाओं से निवेश के नाम पर 28.50 लाख रुपए की ठगी

नागपुर के युवाओं से निवेश के नाम पर 28.50 लाख रुपए की ठगी
  • जांच - पड़ताल में पुलिस को लग गए एक सालॅ
  • मां-बेटा सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज

Nagpur News मेडिकल चौक स्थित हेल्थ एंड बॉडी चेकअप टेंडर में निवेश करने पर अधिक कमाई होने का लालच देकर दो युवकों से करीब 28 लाख 50 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी गीतांजलि भास्कर तासकर (55), उसका बेटा कल्पेश (29), गोविंद गोरखेड़े काॅम्प्लेक्स और शिवानी पलेरिया (28), हिंगनघाट, वर्धा निवासी है। आरोपियों ने नागपुर और वर्धा में निवेश करने के नाम पर दोनों युवकों से ठगी की।

पुलिस के अनुसार गोविंद गौरखेड़े काॅम्प्लेक्स, सेमिनरी हिल्स, गिट्टीखदान निवासी किरण वसंतराव मून (37) ने गिट्टीखदान थाने में शिकायत की है। किरण की परिचित आरोपी गीतांजलि तासकर और उसका बेटा कल्पेश और शिवानी पलेरिया ने मिलीभगत कर उनके साथ 4 अक्टूबर 2021 से 23 नवंबर 2023 के बीच धोखाधड़ी की। ठगी की इस शिकायत के करीब एक वर्ष बाद गिट्टीखदान पुलिस ने छानबीन कर मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने किरण मून और उसके मित्र मयूर शरद इरपाते (32), सेमिनेरी हिल्स निवासी को लालच दिया कि, रियल पैथोलाॅजी लैब, मेडिकल चौक स्थित हेल्थ एंड बाॅडी चेकअप टेंडर में निवेश करने पर भरपूर फायदा मिलेगा।

आरोपियों ने दोनों का विश्वास हासिल करने के बाद पहले किरण से निवेश के लिए 15 लाख रुपए लिए। इसी तरह आरोपी कल्पेश और शिवानी ने वर्धा में ब्लड कलेक्शन सेंटर लैब में निवेश करने पर फायदा होने का लालच दिया। झांसे में आकर किरण ने करीब 3.50 लाख रुपए निवेश कर किए। इस प्रकार आरोपियों ने किरण और मयूर से करीब 10 लाख रुपए ऐंठ लिए। उसके बाद धीर-धीरे कुल मिलाकर दोनों से करीब 28.50 लाख रुपए ऐंठ लिए। जब कोई फायदा नहीं हुआ, तो किरण और मयूर ने ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी टालमटोल करने लगे, बल्कि किरण को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने लगी। आरोपियों की करतूत से परेशान होकर किरण ने गिट्टीखदान थाने में शिकायत की। उपनिरीक्षक राहुल राठोड़ ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   1 Jan 2025 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story