Nagpur News: नागपुर के रहाटे चौक में आरोपी चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार

नागपुर के रहाटे चौक में आरोपी चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार
  • सेंट्रल जेल ले जाते समय हुई घटना
  • पुलिस वाहन से कूदकर भागा
  • तीनों जवानों पर गिर सकती है गाज

Nagpur News जरीपटका क्षेत्र के एक अपराधी पर एमपीडीए की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के बाद आरोपी अजय उर्फ अज्जू राजेश बोरकर (26), इंदोरा, भंडार मोहल्ला, वंजारी किराना दुकान के पास जरीपटका निवासी को जरीपटका थाने के तीन जवान पुलिस आयुक्तालय में लेकर गए। यहां से पुलिस वाहन में उसे सेंट्रल जेल ले जाते समय वह रहाटे कॉलोनी चौक में सिग्नल पर वाहन रुकने पर वह पुलिसकर्मियों के हाथ को झटका देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया। आरोपी का पुलिस ने पीछा किया, लेकिन वह जंगल में गुम हो गया। घटना की शिकायत धंतोली थाने में दर्ज कराई गई है। फरार आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। इस मामले में तीनों जवानों पर गाज गिर सकती है। मंगलवार को भी आरोपी का कुछ पता नहीं चल पाया।

सिग्नल पर रुकी थी गाड़ी : पुलिस के अनुसार आरोपी अजय बोरकर पर गंभीर स्वरूप सहित करीब 9 मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ एमपीडीए की कार्रवाई की गई है। सोमवार को जरीपटका थाने के डीबी स्क्वॉड के हवलदार कमलेश यादव, वाहन चालक अमित चवरे और तुषार पडोले अजय को पुलिस आयुक्तालय, सिविल लाइंस लेकर गए। अधिकारियों ने आरोपी अजय को सेंट्रल जेल भेजने का आदेश मिला।

आदेश के बाद तीनों जवान उसे पुलिस वाहन में लेकर जेल के लिए रवाना हुए, लेकिन रहाटे कॉलोनी चौक में सिग्नल पर रात करीब 8.30 से 8.45 बजे वाहन रुकने पर आरोपी ने हवलदार के हाथ को झटका देकर दरवाजा खाेलकर हथकड़ी सहित फरार हो गया। जवानों ने उसका पीछा किया, लेकिन वह कुछ ही देर में गायब हो गया। जब वह नहीं मिला, तब वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। इस मामले के बाद जरीपटका थाने के एएसआई मुरलीधर अंबादे की शिकायत पर धंतोली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 262 के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   1 Jan 2025 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story