हत्या का आरोपी 14 साल तक फरार रहने के बाद गिरफ्तार
स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एच.जी.एस. धालीवाल ने कहा कि आरोपी की पहचान रमेश नगर निवासी विकास मेंदीरत्ता के रूप में हुई है। विकास की सूचना देने पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस के मुताबिक, फरार अपराधी विकास के बारे में स्पेशल सेल को सूचना मिली थी, जिसके बाद उसकी सटीक लोकेशन जुटाने के लिए लगातार प्रयास किए गए। यह भी पता चला कि वह नियमित रूप से अपना ठिकाना बदलकर पिछले 14 वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहा था।
धालीवाल ने कहा कि 21 जून को विशेष इनपुट प्राप्त हुए और विकास को दिल्ली के मेजर पंकज बत्रा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ में पता चला कि साल 2008 में विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर सज्जाउद्दीन की पिटाई की थी। इसके बाद उसे बिल्डिंग से फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
स्पेशल सीपी ने कहा कि हालांकि उसके सहयोगियों महेंद्र सिंह, सुरेंद्र सैनी और तरुण भल्ला को मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह फरार हो गया था। आरोपी ने आगे बताया कि वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Jun 2023 6:38 PM IST