बिहार में तीन दिनों तक बंधक बनाकर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के जोगसर थाना क्षेत्र में सातवीं क्लास की नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर तीन दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता तीन दिन पहले अपने दोस्त से मिलने को कह अपने घर से निकली थी। बताया जाता है कि इस बीच रात तक वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।
आरोप है कि नाबालिग को एक परिचित युवक अपने साथ बहला फुसलाकर सैंडिस कंपाउंड ले गया और बंधक बनाकर दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक नाबालिग को आदमपुर स्थित एक कमरे में ले आए। यहां भी युवकों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।
स्थानीय लोगों को जब कुछ शक हुआ, तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने छापेमारी कर पीड़िता को बरामद किया और चार युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कमरे से कुछ संदिग्ध सामानों के अलावा मोबाइल, लैपटॉप आदि भी बरामद किया गया है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। इस मामले में आरोपी तीन लोग फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
---आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Aug 2023 5:19 PM IST