Mhow Violence: महू हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर ने दो आरोपियों पर लगाया रासुका

- महू हिंसा में प्रशासन का बड़ा एक्शन
- दो आरोपियों पर लगाया एनएसए
- मामले में अब तक 13 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी
डिजिटल डेस्क, इंदौर। मध्यप्रदेश के महू में रविवार रात को हुई हिंसा में इंदौर कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने मामले के दो आरोपियों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने का आदेश दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक महू थाना इलाके के अपराधी सोहेल पिता शाहिद कुरेशी और एजाज़ पिता मोहम्मद रफीक़ पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई इंदौर (ग्रामीण) पुलिस कमिश्नर के प्रतिवेदन पर हुई है। पुलिस ने बताया कि सोहेल और एजाज चैम्पियन्स ट्रॉफ़ी में भारत की जीत के जुलूस के बाद सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने के आरोपी हैं।
अब तक 13 की हो चुकी गिरफ्तारी
रविवार (9 मार्च) को हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाने वाली रैली पर पथराव के बाद एमपी के महू में हुई हिंसा के मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इंदौर के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने यह जानकारी दी। बता दें कि इस मामले में 8 एफआईआर दर्ज हुई हैं जिसमें पुलिस ने 100 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया है। प्रशासन द्वारा हिंसा भड़काने में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का लोगों को भरोसा दिया गया है।
जिलाधिकारी अशीष सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा ताल मोहल्ला, सेवा मार्ग, पट्टी बाजार, मानेक चौक और जामा मस्जिद इलाकों में हुई सभी पांच घटनाओं की जांच कर रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज और लोगों द्वारा मोबाइल फोन पर शूट किए गए वीडियो की जांच की जा रही है। जिससे कि आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव में शामिल व्यक्तियों को पहचाना जा सके।
उन्होंने आगे कहा, 'फिलहाल इलाके में शांति व्याप्त है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और इसके (हिंसा) लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।' इसके साथ ही डीएम ने उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाह/फर्जी संदेश न फैलाने की अपील भी की है।
Created On :   11 March 2025 10:33 PM IST