Actress Ranya Gold Smuggling Case: 'बॉडी, पैर और कमर पर टेप लगाकर छिपाया गोल्ड', हर ट्रिप से होती थी इतनी कमाई, डीआरआई ने इस तरह किया रान्या का पर्दाफाश

- एक्ट्रेस रान्या राव सोने की तस्करी में गिरफ्तार
- डीआरआई ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार
- कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
डिजिटल डेस्क, बेंगुलुर। कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करीब 15 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है। 3 मार्च की देर शाम डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने उन्हें गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी बुधवार को सामने आई है। रान्या कर्नाटक पुलिस के बड़े अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बैटी हैं। उन्हें कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बॉडी पर टेप लगाकर चिपकाया गोल्ड
मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने सोना छिपाने के लिए उसे अपनी बॉडी पर टेप लगाया। कपड़ों में सोना छिपाने के लिए उन्होंने मॉडिफाइड जैकेट और रिस्ट बेल्ट का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि रान्या को एक किलो सोना लाने पर 1 लाख रुपए मिलते हैं। इस तरह उसने हर ट्रिप में 12 से 13 लाख रुपए की कमाई की।
घर पर भी मारी रेड
मीडिया रिपोर्ट्स में डीआरआई अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि रान्या राव दुबई से एमिरेट्स फ्लाइट के जरिए भारत लौटी थीं। सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही उनकी एक्टिविटी पर नजर रख रही थीं, क्योंकि वह पिछले 15 दिनों में 4 बार दुबई जा चुकी थीं। उन्होंने अपने कपड़ों में सोना छिपाए हुई थीं। जिसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपए है। इसके अलावा पुलिस ने उसके घर पर भी रेड की। वहां से 2 करोड़ कीमत का सोना और 2 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ।
रान्या के सोने की तस्करी में शामिल होने की जानकारी मिलने पर DRI की टीम 3 मार्च को उनकी फ्लाइट के लैंड करने से दो घंटे पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंच गई थी। रान्या ने एयरपोर्ट पर पहुंचते ही खुद को कमिश्नर की बेटी बताया। इसके साथ ही लोकल पुलिस से संपर्क कर बाहर निकलने की कोशिश की। लेकिन, डीआरआई टीम ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें बेंगलुरु स्थित डीआरआई मुख्यालय ले गई। जिसके बाद जांच में रान्या द्वारा सोने को अपने कपड़ों में छिपाने की बात सामने आई। इसके बाद एक्ट्रेस को हिरासत में लिया गया।
Created On :   6 March 2025 2:26 AM IST