'अपनी मर्जी से कर रहे आत्महत्या..', कमरे से मिले मां-बेटे के शव, सामने आई खौफनाक कदम उठाने की वजह

अपनी मर्जी से कर रहे आत्महत्या.., कमरे से मिले मां-बेटे के शव, सामने आई खौफनाक कदम उठाने की वजह
  • ग्वालियर मां-बेटा सुसाइड मामले में आया नया मोड़
  • मां बेटे जहर खाकर एक साथ दी थी जान
  • पुलिस ने दो बार कराया शवों का पीएम

डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवक और उसकी मां का शव कमरे में मिला है। बेटे के जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा है कि हम मां-बेटे अपनी मर्जी से जान दे रहे हैं। हमारी मौत का किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए, न ही इसे लेकर किसी को परेशान किया जाए। बता दें कि पहले इस मामले में कहा जा रहा था कि बेटे की मौत होने की खबर सुनकर मां की भी सदमे में मौत हो गई। लेकिन सुसाइड नोट के सामने आने के बाद ये साफ हो गया कि दोनों ने एक साथ जहर खाकर अपनी जान दी।

मामला शहर के गौसपुर नंबर 1 में शनिवार देर रात का है। यहां रहने वाले मनीष राजपूत (33) ने जहर खाकर अपनी जान दे दी थी। सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के भाई ने पुलिस को बताया था कि वह बेरोजगारी और शादी नहीं होने से परेशान था। बेटे की मौत की खबर उसकी मां नहीं सह पाई और सदमे में उसकी भी जान चली गई।

मृतक के भाई ने दावा किया था कि उसके भाई ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। वह लंबे समय से जॉब की तलाश कर रहा था। लेकिन, उसे सफलता नहीं मिल रही थी जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में था।

शनिवार को उसने जहर खा लिया, इसका पता चलते ही हम उसे हॉस्पिटल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, इस मामले पर पुलिस का कहना है कि रविवार की सुबह हमें सुसाइड की सूचना मिली। तलाशी में सुसाइड नोट मिला। इसमें मर्जी से जान देने की बात कही। परिजन ने डिप्रेशन की बात कही। शवों को दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया। बता दें कि मृतक मनीष दो भाई थे लेकिन उसके माता-पिता उसके साथ ही रहते थे। जबकि उसका भाई उनसे अलग रहता था।

Created On :   20 Jan 2025 3:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story