यूपीएसआईडीसी के आरएम अनिल शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

यूपीएसआईडीसी के आरएम अनिल शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
FIR.

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीएसआईडीसी) के आरएम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि विभाग ने पीड़ित को सिकंदराबाद में एक प्लॉट आवंटित किया था। कई वर्ष बीत जाने के बाद भी पीड़ित को प्लाट पर कब्जा नहीं मिला। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि विभाग के अधिकारियों ने धोखाधड़ी कर प्लॉट की कीमत से लाखों रुपए उनसे ज्यादा भी ले लिए।


मिली जानकारी के मुताबिक, मदन पाल त्यागी ने ग्रेटर नोएडा के कासना थाना में यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा और क्षेत्रीय प्रबंधक निदेशक आदि के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि प्लॉट देने के नाम पर उनसे लाखों रुपये ले लिए गए और आज तक उन्हें कब्जा नहीं दिया गया। पीड़ित ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया है कि उससे करीब 25 लाख रुपये ज्यादा ले लिए गए हैं।

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद एफ आई आर दर्ज कर ली है और जांच करने की बात कर रही है। पुलिस को दी गई शिकायत पर दर्ज एफआईआर में यूपीएसआईडीसी के आरएम अनिल शर्मा का नाम दर्ज कराया गया है और उनके साथ अन्य अधिकारियों का भी नाम दर्ज कराया गया है।


अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Jun 2023 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story