घटना: बिहार में पूर्व सैनिक की हत्या, भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

बिहार में पूर्व सैनिक की हत्या, भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला
कथित रूप से उन दोनों को पीट पीटकर मार डाला

डिजिटल डेस्क, सासाराम। बिहार के रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में एक पूर्व सैनिक की हत्या कर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और कथित रूप से उन दोनों को पीट पीटकर मार डाला। इस घटना में एक के घायल होने की सूचना है। पुलिस के मुताबिक, सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के कल्याणी गांव निवासी विजेंद्र सिंह की बुधवार की सुबह अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और घटना को अंजाम देकर बाइक से ही भाग निकले।

मृतक पूर्व सैनिक बताए जाते हैं। इसी बीच, भाग रहे अपराधियों का ग्रामीणों ने पीछा शुरू किया और घटनास्थल से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर ग्रामीणों ने गोशल डीह गांव में तीन अपराधियों को पकड़ लिया। आरोप है कि ग्रामीणों द्वारा दो आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे उनकी मौत हो गई।

इस बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को ग्रामीणों के चंगुल से किसी तरह बचाकर घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मृतकों की पहचान भोजपुर जिले के पिरो निवासी मिथिलेश कुमार तथा जगदीशपुर के कोरमा गांव निवासी आदित्य कुमार के रूप में की गई है। दोनों शवों को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Nov 2023 10:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story