मेरठ में दिनदहाड़े बुजुर्ग दंपति को गोली मारी, पति की मौत, पत्‍नी गंभीर रूप से घायल

मेरठ में दिनदहाड़े बुजुर्ग दंपति को गोली मारी, पति की मौत,  पत्‍नी गंभीर रूप से घायल
  • मेरठ में दिनदहाड़े खून
  • पत्नी के सामने पति की गोली मारकर हुई हत्या

डिजिटल डेस्क, मेरठ। यूपी के मेरठ जिले के बह्मपुरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर की लूटपाट विरोध करने पर दंपति को गोली मारी, जिसमें 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक की पहचान धनकुमार जैन के रूप में हुई, जबकि घायल महिला की पहचान अंजू जैन के रूप में हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक बाइक सवार दो लोग घर के अंदर गए थे और घटना को अंजाम देकर निकल गए। घटना के वक्त दंपति परिवार के सदस्यों के साथ अपने घर में था, तभी कुछ बदमाशों ने घर के अंदर घुसकर उन्हें धमकाना शुरू कर दिया और घर में रखे समान को लूटने लगे।

लूट का विरोध करने पर धनकुमार जैन और बदमाशों के बीच कहासुनी हो गई और बाद में अचानक एक बदमाश ने पिस्टल निकाली और धनकुमार को बेहद करीब से गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर पत्‍नी चिल्लाने लगी तो बदमाश ने महिला को भी गोली मार दी। खून से लथपथ दंपति को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां धनकुमार जैन को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्‍नी की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। मेरठ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि घटना के बाद से ही अपराधियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। पूरे मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Aug 2023 3:17 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story