डिजिटल रेप का आरोपी गिरफ्तार, टॉफी के बहाने 7 साल की बच्ची को अपने साथ ले गया था

डिजिटल रेप का आरोपी गिरफ्तार, टॉफी के बहाने 7 साल की बच्ची को अपने साथ ले गया था
Digital rape accused arrested.
डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा में पुलिस ने डिजिटल रेप के आरोपी को फेस-2 बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सात साल की बच्ची के साथ डिजिटल रेप किया था। जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने थाना फेज-2 पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस द्वारा मिली गोपनीय सूचना और कैमरों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसकी पहचान शुभम पुत्र स्व. दयाराम निवासी लखीमपुर खीरी हुई है। दरअसल 17 अप्रैल को पीड़ित परिवार ने शिकायत दी थी कि वह परिवार के साथ नया गांव में किराये पर परिवार के साथ रहता है। पीड़िता की 7 साल की बेटी दोपहर करीब 2 बजे गली में खेल रही थी।

इस दौरान अज्ञात व्यक्ति आया और टॉफी आदि खिलाने का लालच देकर बच्ची को अपने साथ ले गया। इसके बाद गली नंबर 4 में मकान के अंदर ले जाकर बेटी के साथ डिजिटल रेप किया। सूचना मिलने पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। डिजिटल रेप का मतलब यह नहीं कि, किसी लड़की या लड़के का शोषण इंटरनेट के माध्यम से किया जाए। यह शब्द दो शब्दों यानी डिजिटल और रेप से बना है। अंग्रेजी के डिजिट का मतलब जहां अंक होता है। वहीं अंग्रेजी शब्दकोश के मुताबिक उंगली, अंगूठा, पैर की उंगली इन शरीर के अंगों को भी डिजिट से संबोधित किया जाता है। यानी यह रेप की वह स्थिति है, जिसमें उंगली, अंगूठा या पैर की उंगली का इस्तेमाल नाजुक अंगों पर किया गया हो। उसे डिजिटल रेप कहा जाता है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 May 2023 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story