घटना: आईआईटी खड़गपुर में छात्र का शव लटका मिला
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-खड़गपुर के छात्र का शव बुधवार को हॉस्टल में रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद किया गया है। मृतक की पहचान तेलंगाना निवासी के. किरण चंद्रा (21) के रूप में हुई है। वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का छात्र था। तेलंगाना में चंद्रा के माता-पिता को घटना की जानकारी दे दी गई है। मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। हालांकि इस घटना से संस्थान परिसर में हड़कंप मच गया है। उसके हॉस्टल के साथियों ने उसे फांसी पर लटका हुआ पाया। जिसके बाद छात्र को संस्थान परिसर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस को शुरुआती जांच से लगता है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है।
पिछले साल से आईआईटी-खड़गपुर परिसर में छात्रों की रहस्यमयी मौतों के कारण राष्ट्रीय सुर्खियों में है। अक्टूबर 2022 में संस्थान परिसर में एक छात्र फैजान अहमद की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
उसके मामले में भी शव हॉस्टल के एक कमरे से बरामद किया गया था। मामला कलकत्ता हाईकोर्ट के स्तर तक पहुंच गया। फिर इसी साल जून में कैंपस से एक और छात्र सूर्या दीपेन का शव रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद हुआ था।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Oct 2023 1:50 PM IST