छापेमारी: नशे के लिए बिहार और पश्चिम बंगाल ले जाई जा रही 1 करोड़ की कफ सिरप बरामद

नशे के लिए बिहार और पश्चिम बंगाल ले जाई जा रही 1 करोड़ की कफ सिरप बरामद
नशीले पदार्थ की बड़ी खेप को गाजियाबाद में छापेमारी कर पकड़ा

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। बिहार और पश्चिम बंगाल में इस वक्त नशे के सामान की डिमांड काफी ज्यादा है और कम मार्जिन में मुनाफा ज्यादा मिलता है। ऐसे ही एक नशीले पदार्थ की बड़ी खेप को गाजियाबाद में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने छापेमारी कर पकड़ा है। इसमें एक करोड़ रुपए की फेंसीडील कफ सिरप बरामद की गई है। इस सिरप में कोडीन की मात्रा होती है, जो नशे के काम आती है। इस सिरप को गद्दों की आड़ में छुपा कर बिहार और पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। इसकी तस्करी कर रहे तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एएनटीएफ के डिप्टी एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्करों ने बताया है कि वह इस दवाई को मेरठ से लोड करके पश्चिम बंगाल वाया बिहार पहुंचते हैं। इसके लिए उन्हें डेढ़ लाख रुपए प्रति चक्कर मिलता है। पकड़े गए आरोपियों में सरफराज, युसूफ खान और तुफैल चौधरी हैं। इनके कब्जे से 15 हजार कोडिंग युक्त फेंसीडील कफ सिरप बरामद किया है। जिनकी कीमत एक करोड़ रुपए है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह लोग भगवानपुर रुड़की से फोम के गद्दे ट्रक में भरवाते थे। गद्दों का ई-बिल बनवाते थे। ट्रक के आगे के हिस्से में सिरप रखकर पीछे गद्दा रख दिया करते थे। जिसकी आड़ में आसानी से इस दवाई को तस्करी करते थे। इनके कब्जे से एक ट्रक और एक कार भी बरामद हुई है। बुधवार को कार में यह लोग कफ सिरप रखकर ट्रक का इंतजार कर रहे थे। यह सभी थाना कौशांबी के इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र में खड़े थे। इसी दौरान सूचना मिलने पर तस्करों को पकड़ा गया है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Nov 2023 10:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story