Ahmedabad ATS Raid: अहमदाबाद के बंद पड़े फ्लैट में मिला 100 किलो सोना और नकदी, देखकर DRI और ATS के उड़े होश

- गुजरात में भारी मात्रा में सोने की हुई बरामदगी
- डीआरआई और एटीएस के अधिकारियों ने मारी रेड
- नोट गिनने के लिए दो मशीनें और सोना तौलने के लिए इलेक्ट्रिक तराजू मंगाए
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां के पालडी इलाके में स्टॉक मार्केट संचालक के स्टॉक पालड़ी इलाके में स्टॉक मार्केट संचालक के खाली फ्लैट पर सोमवार को डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस और एंटी (DRI) और एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने छापेमारी की। इस रेड में दोनों टीमें वहां मिले सोने की मात्रा देखकर हैरान रह गईं।
मिली जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी में दोनों एजेंसियों ने 95.5 किलो सोना और 60 लाख रुपए की नकदी जब्त की। एजेंसियों ने ये कार्रवाई पूर्व की सूचना के आधार पर की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुजरात एटीएस और डीआरआई की टीम ने पालडी स्थित आविष्कार अपार्टमेंट और पास के एक बंगले पर छापा मारा। गुजरात एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि हमें आज सूचना मिली जिसके आधार पर केंद्रीय एजेंसी के सहयोग से छापेमारी की गई।
बता दें कि गुजरात में हाल ही के समय में की गई ये सबसे बड़ी बरामदगी है। टीम जब बंद फ्लैट को खोलकर अंदर गई तो वहां उसे बंद बक्सा मिला। जब उसे खोला गया तो छापेमार करने पहुंचे अधिकारी भी दंग रह गए। इतनी बड़ी मात्रा में सोना मिलने के बाद उसे कैमरे के सामने सीज किया गया।
बताया जा रहा है कि जांच में और भी अहम सामान जब्त किए गए हैं। छापे के दौरान नोट गिनने के लिए दो मशीनें और सोना तौलने के लिए इलेक्ट्रिक तराजू भी मंगाए गए हैं। जांच में यह भी पता चला है कि सोने के बिस्किट बरामद हुए हैं जिनका कुल वजन 96 किलो के लगभग है। इसके अलावा कुछ जेवरात भी बरामद हुए हैं। नकदी और सोना मिलाकर बाजार में इनकी कीमत 83 से 85 करोड़ रुपये आंकी गई है। फिलहाल एजेंसियां स्टॉक मार्केट के ब्रोकर से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इतनी भारी मात्रा में सोना कहां से आया?
Created On :   17 March 2025 11:48 PM IST