ठेका बंद होने के बाद मांग रहे थे शराब, नशे में की फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार

ठेका बंद होने के बाद मांग रहे थे शराब, नशे में की फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार
After the contract was closed, they were demanding liquor, drunken firing, two accused arrested.
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना पुलिस ने शराब के ठेके पर फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के द्वारा शराब का ठेका बंद होने के बाद भी शराब मांगी जा रही थी। सेल्समैन के मना करने पर इन लोगों ने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से अवैध पिस्टल के साथ एक गाड़ी भी बरामद की है। दादरी थाना क्षेत्र के बढ़पुरा गांव की शराब की दुकान पर रविवार रात को करीब 11 बजे दो युवक शराब लेने के लिए पहुंचे। रात के 11 बज चुके थे तो शराब का ठेका बंद था। यह लोग शराब के नशे में थे।
उन्होंने देखा कि शराब का ठेका बंद हो चुका है तो इन्होंने उसके शटर को पीटना शुरू कर दिया। सेल्समैन व उसका भाई अंदर ही सो रहे थे। उन्होंने युवकों को शराब देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अब समय ज्यादा हो चुका है, शराब का ठेका नहीं खुल सकता। इस बात पर उन लोगों ने पिस्टल से फायरिंग कर दी और उसके बाद मौके से फरार हो गए।

पीड़ित सेल्समैन कृष्णपाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दादरी थाने पर इसकी लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। इन लोगों ने दुकान के शटर पर गोली भी चलाई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई। दादरी पुलिस ने एनटीपीसी कट के पास से स्विफ्ट सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस दौरान दादरी निवासी सुधीर और पीयूष को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से एक 32 बोर की अवैध पिस्टल व एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर ली है। इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग शराब की दुकान में शराब लेने गये थे, शराब न देने पर इनकी कहासुनी हो गयी, जिससे अपनी अवैध पिस्टल से हवाई फायरिंग करते हुए वहां से भाग गये।

आरोपियों ने बताया कि हम दोनों नशे में थे तथा हम दोनों ने ही एक एक फायर हवा में किया था। यह पिस्टल हम दोनों अदल बदल कर डराने-धमकाने के लिए अपने पास रखते हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Jun 2023 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story