यूपी में 13 कछुए बरामद, तीन गिरफ्तार

यूपी में 13 कछुए बरामद, तीन गिरफ्तार
3 arrested in UP, 13 turtles recovered
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के इटावा से उत्तराखंड में कछुओं की तस्करी का प्रयास करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें रविवार देर रात इटावा-कानपुर हाईवे पर अनंतराम टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया।आरोपियों के पास से वन विभाग और स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने 13 जीवित कछुओं को बरामद किया। इटावा के मंडल निदेशक वन अतुल कांत शुक्ला ने कहा, संरक्षित प्रजातियों के 13 जीवित कछुए बरामद किए गए। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। जांच जारी है।

इसके पहले फरवरी में, एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने उत्तर प्रदेश के दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के एक स्लीपर क्लास बोगी से 150 कछुए बरामद किए थे और इस सिलसिले में नौ लोगों को हिरासत में लिया था। कछुओं को प्रयागराज के संगम तट से बिहार के कटिहार ले जाया जा रहा था।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 May 2023 3:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story