world test championship 2025: गाबा टेस्ट में फिर शुरू हुई बारिश, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, ड्रॉ होने पर मुश्किल होगी WTC फाइनल की राह? जानें ताजा समीकरण

गाबा टेस्ट में फिर शुरू हुई बारिश, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, ड्रॉ होने पर मुश्किल होगी WTC फाइनल की राह? जानें ताजा समीकरण
  • गाबा में फिर शुरू हुई बारिश
  • ड्रॉ होने पर बढ़ेगी टीम इंडिया मुश्किल
  • श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के परिणाम पर रहना होगा निर्भर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है। मैच में बारिश कई बार दस्तक दे रही है, जिसके चलते टीम इंडिया के फैंस की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। क्योंकि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज के काफी अहम है। यदि यह मैच बारिश के चलते ड्रॉ हो जाता है तो भारत के डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

अभी दो टेस्ट मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है। तीसरा टेस्ट गाबा में खेला जा रहा है, जिस पर बारिश के चलते ड्रॉ होने का खतरा मंडरा रहा है। इस स्थिति में फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि गाबा टेस्ट बारिश के कारण रद्द होने के बाद भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल को लेकर क्या समीकरण रहेगा।

यदि ड्रा हुआ मैच तो क्या होगा?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भारतीय टीम को गाबा टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है। लेकिन, बार-बार बारिश होने की वजह से मैच पर काफी असर पड़ रहा है। अगर बारिश वजह से मैच ड्रॉ होता है तो भारत को हर हाल में बचे हुए दोनों टेस्ट जीतने होंगे। यदि सीरीज का नतीजा 3-2 भी रहता है तो इस कंडीशन में भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज में श्रीलंका को कम से कम एक टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी ही होगी, तभी भारत डब्ल्यूटीसी में पहुंचने की राह आसान होगी।

ऐसा होगा समीकरण

  • गाबा टेस्ट के बाद सीरीज के बाकी के दो मैच जो कि मेलबर्न और सिडनी में खेले जाने हैं, इनमें भारतीय टीम जीतती है तो वह अन्य किसी टीम के परिणामों पर निर्भर रहते हुए सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी।
  • वहीं अगर भारत इस सीरीज को 2-1 से जीत लेता है और श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वाइटवॉश से बच जाती है तो भी भारत के चांस बढ़ जाएंगे।
  • यदि भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज 2-2 से बराबर रहती है और श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को कम से कम एक मैच में मात देता है।
  • अगर भारत सीरीज हारता है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा।

भारत के आने वाले मैचों की बात करें तो ब्रिसबेन के बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के अगले दो मुकाबले मेलबर्न (26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक) और सिडनी (3 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025) में खेले जाएंगे।

Created On :   16 Dec 2024 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story