विमेंस एशिया कप 2024: नेपाल को 82 रनों से हराकर एशियाकप के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, शेफाली वर्मा ने ठोकी शानदार फिफ्टी
- वीमेंस एशिया कप के सेमी में पहुंची टीम इंडिया
- तीसरे मुकाबले में नेपाल को 82 रनों से हराया
- शेफाली वर्मा ने बनाया शानदार अर्धशतक
डिजिटल डेस्क, भोपाल। श्रीलंका में खेले जा रहे विमेंस एशिया कप में डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। टीम ने अपने तीसरे मैच में नेपाल को 82 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। रंगिरी दांबुला स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन बनाए। 179 रनों के विशाल लक्ष्य को पाने उतरी नेपाल की टीम 20 ओवर में केवल 96 रन ही बना सकी।
शेफाली का शानदार अर्धशतक
भारत की तरफ से ओपनर बैटर शैफाली वर्मा ने 81 रनों की पारी खेली। उनके अलावा दयालन हेमलता ने भी 47 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की। आखिरी ओवरों में जेमिमा रोड्रिग्ज ने भी अच्छे दिखाए और 28 रनों की अहम पारी खेली। नेपाल के लिए सीता राणा ने दो जबकि कविता जोशी ने एक विकेट लिया।
वहीं, नेपाल के लिए सीता राणा ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 3 जबकि अरुंधति रेड्डी और राधा यादव ने 2-2 विकेट झटके।
इन प्लेइंग-11 के साथ उतरीं दोनों टीमें
भारत : स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राधा यादव, तनुजा कंवर, अरुंधति रेड्डी और सजीवन साजना।
नेपाल : इंदु बर्मा (कप्तान), समझना खड़का, सीता राणा मगर, कबिता कुंवर, डॉली भट्ट, रूबीना छेत्री, पूजा महतो, काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), कविता जोशी, सबनम राय और बिंदु रावल।ि
Created On :   23 July 2024 7:14 PM GMT