टी-20 वर्ल्ड कप 2024: एक साल में ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाला कप्तान बना ड्रिंक्स बॉय, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
- एक साल में ऑस्ट्रेलिया दो बार बनाया वर्ल्ड चैम्पियन
- बावजूद इसके पानी पिलाते नजर आए पैट कमिंस
- सोशल मीडिया पर वायरल हुई पैट कमिंस की फोटो
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी इस मेगा इवेंट का जीत के साथ आगाज किया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में ओमान को 39 रनों से मात दी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से ज्यादा चर्चे टीम के अनुभवी खिलाड़ी पैट कमिंस की हो रही है। पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और फिर वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले कप्तान है। हालांकि, इस मेगा इवेंट में ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श के हाथों में है। जबकि एक ही साल में ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने वाले कप्तान पैट कमिंस पानी पिलाते नजर आ रहे हैं।
ओमान के खिलाफ ड्रिक्स बॉय बने कमिंस
दरअसल, सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेले गए मुकाबले की एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस ड्रिंक्स ब्रेक के वक्त मैदान में ड्रिंक्स लेकर जाते नजर आ रहे हैं। क्रिकेट के लिए यह बेहद ही चौंकाने और दिल जीत लेने वाला लम्हा है। चौंकाने वाले इसलिए क्योंकि इतना अनुभवी खिलाड़ी ड्रिंक्स बॉय बना हुआ है। जबकि दिल जीत लेने वाला इसलिए क्योंकि दो-दो बार वर्ल्ड चैम्पियन का खिताब जीतने वाले कप्तान का अपनी टीम के लिए ड्रिंक्स पहुंचाना बेहद ही खास है। यही वजह है कि पैट कमिंस को ड्रिंक्स कैरी करते देख फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।
ओमान पर ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत
इस मुकाबले की बात करें तो यहां ओमान की टीम को 39 रनों से हार झेलनी पड़ी। हालांकि, ओमान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त टक्कर दी। लेकिन मार्कस स्टोइनिस के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी ही आसानी मुकाबला अपने नाम किया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 67 रन) और डेविड वॉर्नर (56 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 164 रनों का टोटल हासिल किया। इसके जवाब में ओमान की टीम ऑस्ट्रेलिया की क्वालिटी बॉलिंग लाइन-अप के सामने महज 125 रन ही बना सकी। यहां भी स्टोइनिस ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। जबकि स्टार्क, एलिस और जैम्पा को दो-दो विकेट मिले।
Created On :   6 Jun 2024 3:32 PM IST