IND vs USA Updates: अर्शदीप सिंह की धारदार गेंदबाजी, सूर्यकुमार यादव का शानदार अर्धशतक, जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर-8 में पहुंची भारतीय टीम
- अपना तीसरा मुकाबला खेल रही हैं दोनों टीमें
- दोनों टीमों के बीच पहला इंरटनेशनल मैच
- मैच जीतने वाली टीम की होगी सुपर-8 में एंट्री
डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट में आज भारतीय टीम के सामने मेजबान यूएसए की चुनौती थी। दोनों टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही थीं। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 10 गेंदें शेष रहते सात विकटों से धमाकेदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम की इस जीत में अर्शदीप सिंह (4 विकेट) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 50 रन) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि यूएसए के लिए सौरभ नेत्रवलकर (2 विकेट) की धारदार गेंदबाजी बेकार गई। यह भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के अगले राउंड यानि कि सुपर-8 में जगह बना ली है। जबकि करीबी हार के बादौलत यूएसए सुपर-8 की रेस में ग्रुप की अन्य टीमों से काफी आगे है।
अर्शदीप सिंह की पेस के सामने यूएसए हुई पस्त
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएसए की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। पारी के पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने एक के बाद एक शयान जहांगीर (0 रन) और एंड्रीज गौस (2 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके दोहरे झटके के बाद कप्तान ऐरॉन जोन्स और स्टीवन टेलर की जोड़ी ने टीम की पारी संभाली। हालांकि, पावरप्ले के बाद कप्तान ऐरॉन जोन्स (11 रन) एक धीमी पारी के बाद पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्टीवन टेलर और नितिश कुमार की जोड़ी ने शानदार साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। लेकिन स्टीवन टेलर (24 रन) भी एक धीमी पारी के बाद आउट हो गए। जबकि नितिश कुमार (27 रन) भी एक अच्छी शुरुआत के बाद बिना बड़ी पारी खेले चलते बने। हालांकि, कोरी एंडरसन (15 रन), हरमीत सिंह (10 रन) और शैडली वैन शल्कविक (नाबाद 11 रन) ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने यूएसए की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की ओर से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए।
सूर्यकुमार और शिवम ने दिलाई शानदार जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी बेहद निराशाजनक रही। पारी के पहले ही ओवर में सौरभ नेत्रवलकर ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को गोल्डन डक पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि अपने अगले ओवर में नेत्रवलकर ने कप्तान रोहित शर्मा (3 रन) भी आउट कर भारतीय टीम को दोहरा झटका दिया। इस दोहरे झटके के बाद ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए एक छोटी-सी साझेदारी निभाई। लेकिन सेट होने के बाद ऋषभ पंत (18 रन) बिना बड़ी पारी खेले पवेलियन लौट गए। इसके बाद सूर्युकमार यादव ने शिवम दुबे के साथ मिलकर मुश्किल परिस्थितियों में शानदार अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। जबकि अंत में दोनों बल्लेबाजों ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदें शेष रहते टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त अर्धशतक पूरा किया। अंत में सूर्यकुमार यादव 50 रन और शिवम दुबे 31 रन बनाकर नाबाद लौटे। यूएसए की ओर से सौरभ नेत्रवलकर ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए।
Live Updates
- 12 Jun 2024 11:41 PM IST
सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने खत्म किया मुकाबला
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरी सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की जोड़ी ने शानदार साझेदारी निभाते हुए भारतीय टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 72 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। इसकी बदौलत भारतीय टीम ने 111 रनों के लक्ष्य को 10 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव 50 रन और शिवम दुबे 31 रन बनाकर नाबाद लौटे।
- 12 Jun 2024 11:32 PM IST
सूर्यकुमार यादव ने मुश्किल परिस्थितियों में जड़ी फिफ्टी
विराट कोहली और रोहित शर्मा के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में अर्धशतक लगाया। सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए।
- 12 Jun 2024 11:27 PM IST
सूर्यकुमार और शिवम ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी
टॉप तीन बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद बीच मैदान में उतरी सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की जोड़ी ने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इसके साथ भारतीय टीम ने पारी के 17वें ओवर में सौ रनों का आंकड़ा पार किया। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 17 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 101 रन है।
- 12 Jun 2024 11:16 PM IST
सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने संभाली टीम की पारी
ऋषभ पंत के पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार यादव ने शिवम दुबे के साथ अच्छी साझेदारी निभाकर टीम की पारी संभालते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 15 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 76 रन है।
- 12 Jun 2024 10:52 PM IST
भारतीय टीम ने आधी पारी तक बनाए महज 47 रन
यूएसए के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम अपनी आधी पारी तक महज 47 रन ही बना सकी। इस दौरान भारतीय टीम ने अपने टॉप तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 10 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 47 रन है। अगले 10 ओवरों में भारतीय टीम को जीत के लिए 64 रन चाहिए।
- 12 Jun 2024 10:41 PM IST
अली खान ने सेट बल्लेबाज ऋषभ पंत को किया क्लीन बोल्ड
अपने पहले ओवर में किफायती गेंदबाजी करने वाले अली खान ने दूसरे ओवर में भारतीय टीम को बड़ा झटका देते हुए सेट बल्लेबाज ऋषभ पंत को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ऋषभ पंत 20 गेंदों में 18 रन बनाकर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 8 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 39 रन है।
- 12 Jun 2024 10:31 PM IST
पावरप्ले में यूएसए के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी
सौरभ नेत्रवलकर सहित यूएसए के सभी गेंदबाजों ने पावरप्ले में भारतीय बल्लेबाजों को बांधकर रखा। इस दौरान नेत्रवलकर ने एक के बाद एक विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप में दो सबसे बड़े विकेट हासिल किए। हालांकि, इस दोहरे झटके के बाद ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलकर पावरप्ले का फायदा उठाया। इस समम भारतीय टीम का स्कोर 6 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 33 रन है।
- 12 Jun 2024 10:18 PM IST
सौरभ नेत्रवलकर ने कप्तान रोहित शर्मा को भेजा पवेलियन
अपने पहले ओवर में विराट कोहली को आउट करने वाले सौरभ नेत्रवलकर ने दूसरे ओवर में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। रोहित शर्मा 6 गेंदों में 3 रन बनाकर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में जसमीत सिंह के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 3 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 12 रन है।
- 12 Jun 2024 10:04 PM IST
सौरभ नेत्रवलकर ने लिया विराट कोहली का बड़ा विकेट
भारतीय मूल के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने भारतीय टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली को पहली ही गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। विराट कोहली लगातार तीसरे मैच में सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस मैच में कोहली पहली ही गेंद पर आउट साइट ऑफ बॉल पर शॉर्ट खेलने की कोशिश में विकेटकीपर को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 1 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 2 रन है।
- 12 Jun 2024 9:57 PM IST
110 रनों पर रूकी यूएसए की पारी, भारत के सामने 111 रनों का लक्ष्य
भारतीय गेंदबाजी की शानदार गेंदबाजी के सामने यूएसए की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गवांकर महज 110 रन बना सकी। यूएसए की ओर से नितिश कुमार ने 21 गेंदों में 27 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। जबकि भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने महज 9 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। भारतीय टीम को सुपर-8 में जगह पक्की करने के लिए 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करना होगा।
Created On :   12 Jun 2024 7:33 PM IST