IND vs USA Updates: अर्शदीप सिंह की धारदार गेंदबाजी, सूर्यकुमार यादव का शानदार अर्धशतक, जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर-8 में पहुंची भारतीय टीम

अर्शदीप सिंह की धारदार गेंदबाजी, सूर्यकुमार यादव का शानदार अर्धशतक, जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर-8 में पहुंची भारतीय टीम
  • अपना तीसरा मुकाबला खेल रही हैं दोनों टीमें
  • दोनों टीमों के बीच पहला इंरटनेशनल मैच
  • मैच जीतने वाली टीम की होगी सुपर-8 में एंट्री

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट में आज भारतीय टीम के सामने मेजबान यूएसए की चुनौती थी। दोनों टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही थीं। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 10 गेंदें शेष रहते सात विकटों से धमाकेदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम की इस जीत में अर्शदीप सिंह (4 विकेट) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 50 रन) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि यूएसए के लिए सौरभ नेत्रवलकर (2 विकेट) की धारदार गेंदबाजी बेकार गई। यह भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के अगले राउंड यानि कि सुपर-8 में जगह बना ली है। जबकि करीबी हार के बादौलत यूएसए सुपर-8 की रेस में ग्रुप की अन्य टीमों से काफी आगे है।

अर्शदीप सिंह की पेस के सामने यूएसए हुई पस्त

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएसए की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। पारी के पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने एक के बाद एक शयान जहांगीर (0 रन) और एंड्रीज गौस (2 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके दोहरे झटके के बाद कप्तान ऐरॉन जोन्स और स्टीवन टेलर की जोड़ी ने टीम की पारी संभाली। हालांकि, पावरप्ले के बाद कप्तान ऐरॉन जोन्स (11 रन) एक धीमी पारी के बाद पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्टीवन टेलर और नितिश कुमार की जोड़ी ने शानदार साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। लेकिन स्टीवन टेलर (24 रन) भी एक धीमी पारी के बाद आउट हो गए। जबकि नितिश कुमार (27 रन) भी एक अच्छी शुरुआत के बाद बिना बड़ी पारी खेले चलते बने। हालांकि, कोरी एंडरसन (15 रन), हरमीत सिंह (10 रन) और शैडली वैन शल्कविक (नाबाद 11 रन) ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने यूएसए की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की ओर से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए।

सूर्यकुमार और शिवम ने दिलाई शानदार जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी बेहद निराशाजनक रही। पारी के पहले ही ओवर में सौरभ नेत्रवलकर ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को गोल्डन डक पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि अपने अगले ओवर में नेत्रवलकर ने कप्तान रोहित शर्मा (3 रन) भी आउट कर भारतीय टीम को दोहरा झटका दिया। इस दोहरे झटके के बाद ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए एक छोटी-सी साझेदारी निभाई। लेकिन सेट होने के बाद ऋषभ पंत (18 रन) बिना बड़ी पारी खेले पवेलियन लौट गए। इसके बाद सूर्युकमार यादव ने शिवम दुबे के साथ मिलकर मुश्किल परिस्थितियों में शानदार अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। जबकि अंत में दोनों बल्लेबाजों ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदें शेष रहते टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त अर्धशतक पूरा किया। अंत में सूर्यकुमार यादव 50 रन और शिवम दुबे 31 रन बनाकर नाबाद लौटे। यूएसए की ओर से सौरभ नेत्रवलकर ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किए।

Live Updates

  • 12 Jun 2024 4:07 PM GMT

    अर्शदीप ने हरमीत सिंह को दिखाया पवेलियन का रास्ता

    अपने शुरुआती तीन ओवरों तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले अर्शदीप सिंह ने अपने आखिरी ओवर में भी शानदार बाउंसर पर हरमीत सिंह को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हरमीत सिंह 10 गेंदों में 10 रन बनाकर ऋषभ पंत को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय यूएसए का स्कोर 18 ओवर के बाद सात विकेट के नुकसान पर 100 रन है।

  • 12 Jun 2024 4:00 PM GMT

    हार्दिक पांड्या ने कोरी एंडरसन को किया आउट

    आधी टीम के पवेलियन लौटे के बाद अनुभवी बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने एक अच्छी पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन हार्दिक पांड्या ने एंडरसन को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। एंडरसन 12 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। इस समय यूएसए का स्कोर 17 ओवर के बाद छह विकेट के नुकसान पर 96 रन है।

  • 12 Jun 2024 3:48 PM GMT

    अर्शदीप सिंह ने नितिश कुमार को भेजा पवेलियन

    अपने पहले ओवर में यूएसए को दोहरा झटका देने वाले अर्शदीप सिंह ने अपने कमबैक स्पेल में सेट बल्लेबाज नितिश कुमार को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। नितिश कुमार 21 गेंदों में 27 रन बनाकर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में बाउंड्री लाइन पर खड़े मोहम्मद सिराज के हाथों कैच थमा बैठे। इस समय यूएसए का स्कोर 15 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 81 रन है।

  • 12 Jun 2024 3:35 PM GMT

    धीमी पारी के बाद अक्षर की फिरकी में फंसे स्टीवन टेलर

    अपने पहले ओवर में किफायती गेंदबाजी करने वाले अक्षर पटेल को दूसरे ओवर में स्टीवन टेलर ने एक शानदार छक्का लगाया। लेकिन अक्षर ने वापसी करते हुए अगली ही गेंद पर टेलर को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। टेलर 30 गेंदों में महज 24 रन बनाकर आउट हुए। इस समय यूएसए का स्कोर 12 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 59 रन है।

  • 12 Jun 2024 3:25 PM GMT

    आधी पारी तक भारतीय गेंदबाजी की शानदार गेंदबाजी

    यूएसए की टीम की आधी पारी तक भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को बांधकर रखा। इसकी वजह से यूएसए की टीम अपनी आधी पारी तक महज 42 रन बना सकी। इस समय यूएसए की टीेम का स्कोर 10 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 42 रन है।

  • 12 Jun 2024 3:13 PM GMT

    कप्तान ऐरॉन जोन्स धीमी पारी के बाद लौटे पवेलियन

    अपने पहले ओवर में महज एक रन देने वाले हार्दिक पांड्या ने पावरप्ले के बाद अपने दूसरे ओवर में एक सटीक बाउंसर पर विपक्षी टीम के कप्तान ऐरॉन जोन्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान ऐरॉन जोन्स 22 गेंदों में 11 रनों की धीमी पारी के बाद बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में मोहम्मद सिराज के हाथों कैच थमा बैठे। इस समय यूएसए का स्कोर 8 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 26 रन है।

  • 12 Jun 2024 3:08 PM GMT

    पावरप्ले में भारतीय तेज गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी

    अर्शदीप सिंह के पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाने के बाद अन्य भारतीय तेज गेंदबाजों ने भी धारदार गेंदबाजी की। इस दौरान पावरप्ले में यूएसए की टीम महज 18 रन बना सकी। हालांकि, कप्तान ऐरॉन जोन्स और स्टीवन टेलर की जोड़ी ने अपनी टीम को कोई और झटका नहीं लगने दी। इस समय यूएसए का स्कोर 6 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 18 रन है।

  • 12 Jun 2024 3:04 PM GMT

    अर्शदीप सिंह ने जहांगीर और गौस को भेजा पवेलियन

    पारी के पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने अपनी रफ्तार और स्विंग का कमाल दिखाते हुए एक के बाद शायन जहांगीर और एंड्रीज गौस को पवेलियन का रास्ता दिखाया। शायन जहांगीर पारी की पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौट गए। जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे एंड्रीज गौस 5 गेंदों में 2 रन बनाकर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच थमाकर चलते बने। इस समय यूएसए का स्कोर 1 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 3 रन है।

  • 12 Jun 2024 2:07 PM GMT

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

    यूएसए: स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीज गौस (विकेटकीपर), एरॉन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान।

  • 12 Jun 2024 2:05 PM GMT

    अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल हुए बाहर

    भारतीय टीम के खिलाफ इस अहम मुकाबले से यूएसए के कप्तान मोनांक पटेल बाहर हो गए हैं। वह कंधे की चोट की वजह से मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। इसलिए मोनांक पटेल की जगह उपकप्तान एरॉन जोन्स टीम की कमान संभाल रहे हैं। 

Created On :   12 Jun 2024 2:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story