वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल आया सामने, इन टीमों के बीच होगा 'ओपनिंग एनकाउंटर', जानें किस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल आया सामने, इन टीमों के बीच होगा ओपनिंग एनकाउंटर, जानें किस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
15 अक्टूबर को खेला जा सकता है भारत-पाक का मुकाबला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है। इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में होने वाले इस वर्ल्ड कप का ऑफिशियल शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। लेकिन क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच ओपनिंग एनकाउंटर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूर्नामेंट के ओपनिंग एनकाउंटर में साल 2019 वर्ल्ड कप की विजेता इंग्लैंड और उप-विजेता न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं मेजबान भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकती है। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा सकता है, हालांकि अभी इसकी तारीख सामने नहीं आई है।

15 अक्टूबर को होगा भारत-पाक का मुकाबला

वहीं रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि, विश्व क्रिकेट की चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच का महा-मुकाबला रविवार 15 अक्टूबर को खेला जा सकता है। लेकिन फिलहाल दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड्स के बीच वेन्यू को लेकर बातचीत जारी है और बीसीसीआई यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कराना चाहती है। जबकि पीसीबी इसके लिए राजी नहीं है।

19 नवंबर को खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

लगभग डेढ़ महीने चलने वाले इस धमाकेदार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा। अहमदाबाद के अलावा कुल 12 शहरों में यह टूर्नामेंट आयोजित होगा। जिनमें चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, राजकोट, बेंगलुरु, दिल्ली, इंदौर, गुवाहाटी, हैदराबाद और धर्मशाला शामिल हैं।

Created On :   10 May 2023 12:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story