New Zealand vs Pakistan Live Updates: फखर जमान और कप्तान बाबर आजम का धमाका, डीएलएस मैथड के तहत 21 रनों से जीती पाकिस्तान
Live Updates
- 4 Nov 2023 11:49 AM IST
न्यूजीलैंड का स्कोर सौ के पार
डेवन कॉनवे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान केन विलियमसन ने रचिन रविंद्र के साथ मिलकर टीम की पारी संभालते हुए 16वें ओवर में न्यूजीलैंड के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 103 रन है।
- 4 Nov 2023 11:22 AM IST
हसन अली के बाउंसर पर फंसे कॉनवे
रचिन रविंद्र के साथ मिलकर पहले पावरप्ले में न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाने वाले डेवन कॉनवे एक बार फिर से अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। कॉनवे को 39 गेंदों में 35 रन के निजी स्कोर पर हसन अली ने एक सटीक बाउंसर पर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 69 रन है। - 4 Nov 2023 11:11 AM IST
रविंद्र-कॉनवे ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी
कप्तान केन विलियमसन की वापसी की वजह से रचिन रविंद्र और डेवन कॉन।वे की नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उनकी न्यूजीलैंड की टीम ने मुकाबले की शानदार शुरुआत की। रविंद्र और कॉनवे की जोड़ी ने केवल 46 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई । पहले पावरप्ले के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 66 रन है।
- 4 Nov 2023 10:48 AM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: डेवन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।
पाकिस्तान:अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।
Created On :   4 Nov 2023 10:41 AM IST