Australia vs New Zealand Live Updates: लगातार दूसरे दिन देखने मिला रोमांचक मुकाबला, अंतिम गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से दी न्यूजीलैंड को मात
- अपना 100वां वर्ल्ड कप मैच खेल रही है ऑस्ट्रेलिया
- अपना 100वां वनडे मुकाबला खेल रहे हैं सेंटनर
डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड को आखिरी गेंद पर 5 रनों से मात दी। ऑस्ट्रेलिया की इस धमाकेदार जीत में ट्रैविस हेड (109 रन) और डेविड वॉर्नर (81 रन) ने अहम भूमिका निभाई। दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी ने 175 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़े टोटल की नींव रखी। जबकि न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रविंद्र (116 रन) का शतक और जिमी नीशम (58 रन) की अंतिम ओवरों में तूफानी पारी बेकार गई।
Live Updates
- 28 Oct 2023 12:40 PM IST
स्टीव स्मिथ भी लौटे पवेलियन
डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड का बड़ा विकेट लेने वाले ग्लेन फिलिप्स ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका देते हुए स्टीव स्मिथ को ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। स्मिथ 17 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 30 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 230 रन है। - 28 Oct 2023 12:13 PM IST
शतक के बाद पवेलियनल लौटे हेड
अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में ताबड़तोड़ शतक लगाने के बाद ट्रैविस हेड 67 गेंदों में 109 रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन फिलिप्स ने डेविड वॉर्नर के बाद ट्रैविस हेड को अपनी फिरकी में फंसाते हुए बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 24 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 201 रन है। - 28 Oct 2023 12:06 PM IST
ट्रैविस हेड ने लगाया तूफानी शतक
वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेल रहे ट्रैविस हेड ने चोट के बाद वापसी करते हुए महज 58 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक ठोक दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 6 छक्के निकले। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 23 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 200 रन है।
- 28 Oct 2023 11:59 AM IST
शतकों की हैट्रिक से चुके डेविड वॉर्नर
मुकाबले की शुरुआत से ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे डेविड वॉर्नर अपने लगातार तीसरे शतक से पहले 65 गेंदों में 81 रन के स्कोर पर ग्लेन फिलिप्स की फिरकी में फंसकर पवेलियन लौट गए। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 177 रन है।
- 28 Oct 2023 11:37 AM IST
डेढ़ सौ के पार पहुंची ऑस्ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड की जोड़ी ने अपनी धमाकेदार शुरुआत को बरकरार रखते हुए महज 91 गेंदों में डेढ़ सौ रनों की साझेदारी निभाई और टीम के टोटल को भी डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर में बिना किसी नुकसान के 151 रन है।
- 28 Oct 2023 11:18 AM IST
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर
पहली गेंद से आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रही डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड की जोड़ी ने पावरप्ले का जमकर फायदा उठाते हुए बिना कोई विकेट गंवाए इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर 118 रन बना दिए। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे बड़े पावरप्ले स्कोर बनाया। वनडे क्रिकेट में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के नाम है, जिन्होंने कनाडा के खिलाफ एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए थे।
- 28 Oct 2023 11:14 AM IST
ट्रैविस हेड ने भी जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
चोट की वजह से इस मेगा इवेंट के शुरुआती कुछ मुकाबले नहीं खेल पाने वाले ट्रैविस हेड ने अपनी वापसी पर धमाका करते हुए महज 25 गेंदों में इस वर्ल्ड कप की ज्वॉइंट फास्टेड फिफ्टी जड़ दी। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले। इसके साथ ही हेड ने वॉर्नर के साथ महज 55 गेंदों में शतकीय साझेदारी पूरी की।
- 28 Oct 2023 11:07 AM IST
डेविड वॉर्नर का तूफानी अर्धशतक
पिछले दो मैचों में लगातार दो शतकीय पारी खेलकर इस मुकाबले में पहुंचने वाले अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए महज 27 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान वॉर्नर के बल्ले से 5 छक्के और 3 चौके निकले। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर में बिना किसी नुकसान के 93 रन है।
- 28 Oct 2023 11:04 AM IST
वॉर्नर-हेड की अर्धशतकीय साझेदारी
इस मेगा इवेंट में पहली बार एक साथ बल्लेबाजी करने उतरी डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड की खतरनाक ओपनिंग जोड़ी ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर हल्ला बोलते हुए महज 27 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 60 रन है। - 28 Oct 2023 10:45 AM IST
ऑस्ट्रेलिया ने की धमाकेदार शुरुआत
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में पहली बार वर्ल्ड कप में ओपनिंग करने उतरे डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। जहां डेविड वॉर्नर ने मैट हेनरी को दो चौके और एक छक्के लगाए। वहीं ट्रैविस हेड ने दो गगनचुंबी छक्के लगाकर धमाकेदार शुरुआत की। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 36 रन है।
Created On :   28 Oct 2023 10:10 AM IST