Australia vs New Zealand Live Updates: लगातार दूसरे दिन देखने मिला रोमांचक मुकाबला, अंतिम गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से दी न्यूजीलैंड को मात

लगातार दूसरे दिन देखने मिला रोमांचक मुकाबला, अंतिम गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से दी न्यूजीलैंड को मात
  • अपना 100वां वर्ल्ड कप मैच खेल रही है ऑस्ट्रेलिया
  • अपना 100वां वनडे मुकाबला खेल रहे हैं सेंटनर

डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड को आखिरी गेंद पर 5 रनों से मात दी। ऑस्ट्रेलिया की इस धमाकेदार जीत में ट्रैविस हेड (109 रन) और डेविड वॉर्नर (81 रन) ने अहम भूमिका निभाई। दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी ने 175 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़े टोटल की नींव रखी। जबकि न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रविंद्र (116 रन) का शतक और जिमी नीशम (58 रन) की अंतिम ओवरों में तूफानी पारी बेकार गई।

Live Updates

  • 28 Oct 2023 10:11 AM IST

    दोनों टीमों का प्लेइंग-11

    ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।

    न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर और कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

Created On :   28 Oct 2023 10:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story