क्रिकेट: विवियन रिचर्ड्स ने कहा- बिना हेलमेट बल्लेबाजी करते मर भी जाता तो फर्क नहीं पड़ता

Viv Richards on not using helmets, said- Didnt mind if I died while batting
क्रिकेट: विवियन रिचर्ड्स ने कहा- बिना हेलमेट बल्लेबाजी करते मर भी जाता तो फर्क नहीं पड़ता
क्रिकेट: विवियन रिचर्ड्स ने कहा- बिना हेलमेट बल्लेबाजी करते मर भी जाता तो फर्क नहीं पड़ता

डिजिटल डेस्क, सिडनी। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स को बिना हेलमेट के बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता था। अपने समय में इस बल्लेबाज ने कई घातक गेंदबाजों का सामना किया, वो भी बिना हेलमेट पहने। रिचर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वाटसन के साथ बात करते हुए कहा कि, वह बिना हेलमेट पहनने के कारण उठने वाले जोखिम के साथ सहज थे।

रिचर्ड्स ने वाटसन से पोडकास्ट पर कहा, खेल के प्रति जुनून इतना था कि, मैं जिस खेल को प्यार करता हूं, उसे खेलते हुए मर भी जाता तो दुख नहीं होता। रिचर्ड्स ने कहा कि, वह दूसरे खेलों में उन खिलाड़ियों से प्रेरित होते थे जो अपनी जान जोखिम में डालते थे। पूर्व बल्लेबाज ने कहा, मैं दूसरे खेलों के पुरुष और महिला खिलाड़ियों को देखता था जो किसी भी हद तक अपने खेल का सम्मान करते थे। मैं फॉर्मूला-1 में रेसर को कार चलाते देखता था। इससे ज्यादा खतरनाक क्या हो सकता है।

यह खबर भी पढ़ें - क्रिकेट: लॉकडाउन में भी कोहली एंड कंपनी की फिटनेस पर ट्रेनर की कड़ी नजर

रिचर्ड्स ने यह भी बताया कि, उनके डेंटिस्ट ने उनको माउथ गार्ड लगाने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने ऐसा इसलिए नहीं किया कि वो फिर चुइंगगम नहीं चबा सकते थे। उन्होंने कहा, मेरे डेंटिस्ट ने मुझे माउथपीस दिया था जो मैंने कुछ बार इस्तेमाल किया लेकिन मैं चुइंगगम नहीं खा पाता था, इसलिए मैंने नहीं लगाया।

Created On :   10 April 2020 5:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story