क्रिकेट की दुनिया की इस सबसे सुंदर खिलाड़ी ने रच दिया नया इतिहास, तीन दिन में जड़ दीं दो सेंचुरी, खूबसूरती के साथ खेल से जीत लिया दिल

The worlds most beautiful woman cricket made a new record, scored two centuries in just three days
क्रिकेट की दुनिया की इस सबसे सुंदर खिलाड़ी ने रच दिया नया इतिहास, तीन दिन में जड़ दीं दो सेंचुरी, खूबसूरती के साथ खेल से जीत लिया दिल
क्रिकेट क्रिकेट की दुनिया की इस सबसे सुंदर खिलाड़ी ने रच दिया नया इतिहास, तीन दिन में जड़ दीं दो सेंचुरी, खूबसूरती के साथ खेल से जीत लिया दिल
हाईलाइट
  • एलिस पैरी ने महज 16 साल की उम्र में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स की लिस्ट में एलिसा पैरी का नाम सबसे ऊपर आता है। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला ऑलराउंडर्स में से एक एलिसा ने अपने क्रिकेटिंग करियर में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में चल रही वूमेंस नेशनल क्रिकेट लीग के इस सीजन में एलिसा पैरी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। एलिसा ने इस लीग में महज तीन दिनों में एक ही टीम के खिलाफ दो शतकीय पारियां खेल यह रिकॉर्ड बनाया।  

Travel tips: Ellyse Perry, champion Australian cricketer and athlete

तीन दिनों में दो धुंआधार शतक 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में महिला डोमेस्टिक वनडे लीग का 27वां सीजन खेला जा रहा है। 23 सितंबर को शुरु हुए इस लीग का फाइनल मुकाबला 25 फरवरी को खेला जाएगा। इसी लीग में 7 जनवरी को विक्टोरिया वूमेंस और न्यू साउथ वेल्स ब्रेकर्स की टीमें आमने-सामने थीं। इस मुकाबले में विक्टोरिया वूमेंस की टीम ने एलिसा पैरी के ताबड़तोड़ नाबाद शतकीय पारी की बदौलत 67 गेंदें शेष रहते 7 विकेटों से जीत हासिल की। स्टार ऑलराउंडर एलिसा पैरी ने इस मुकाबले में महज 95 गेंदों में 17 चौके और 4 छक्कों की मदद से 130 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। 

ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी टी-20 में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाली पहली  क्रिकेटर | Ellyse Perry | T20 Cricket: Ellyse Perry Becomes First Woman  Cricketer To Reach 1000 Runs, 100

न्यू साउथ वेल्स ब्रेकर्स के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेल एलिसा पैरी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। एलिसा ने महज तीन दिनों में एक ही टीम के खिलाफ खेले गए दो मैचों में लगातार दो शतकीय पारियां खेली। इससे पहले एलिसा ने गुरूवार को खेले गए मैच में भी न्यू साउथ वेल्स ब्रेकर्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने महज 125 गेंदों में 23 चौकों की मदद से 147 रन बनाए थे। उनके इस शतक की बदौलत विक्टोरिया वूमेंस की टीम ने 88 रनों से जीत हासिल की थी। 

एलिसा पैरी ने जीता आईसीसी का ये बड़ा पुरस्कार

जबर्दस्त रहा है अंतर्राष्ट्रीय करियर 

घरेलू क्रिकेट ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी एलिसा पैरी ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने साल 2007 में महज 16 साल की उम्र में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। एलिसा पैरी ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी हैं। अपने 15 साल के लंबे करियर में एलिसा पैरी ने 10 टेस्ट, 128 वनडे और 131 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने क्रमश: 75.20 की औसत से 752 रन, 50.28 की औसत से 3369 रन और 30.17 की औसत से 1418 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंद से टेस्ट में 37 विकेट, वनडे में 161 विकेट और टी-20 में 117 विकेट चटकाए हैं। 

AUSW vs INDW: Ellyse Perry के दमदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने जीता  मैच, सीरीज में 2-1 से आगे - Republic Bharat

 

Created On :   7 Jan 2023 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story