IPL 2025: चमीरा बने सुपरमैन! हवा में उछल कर लपका अनुकूल का कैच, स्टार्क को हैट्रिक विकेट लेने में की मदद, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

चमीरा बने सुपरमैन! हवा में उछल कर लपका अनुकूल का कैच, स्टार्क को हैट्रिक विकेट लेने में की मदद, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
  • चमीरा ने हवा में उछल कर लपका अनुकूल का कैच
  • स्टार्क को हैट्रिक विकेट लेने में की मदद
  • KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए DC के सामने खड़ा किया 205 रनों का टारगेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच मंगलवार को खेले जा रहे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी दुष्मंथा चमीरा ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया। इस मैच की पहली पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने एक अद्भुत कैच लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सोशल मीडिया पर उनके इस कैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उनकी इस कमाल की फील्डिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं।

दरअसल, ये घटना कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के आखिरी ओवर की है। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के लिए दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे। वहीं, केकेआर की ओर से अनुकूल रॉय स्ट्राइक पर ते। 20वें ओवर की चौथी गेंद पर अनुकूल ने स्क्वायर लेग के ऊपर से फ्लिक किया। लेकिन इस दौरान फील्डिंग कर रहे दिल्ली कैपिटल्स के दुष्मंथा चमीरा ने तेजी से दौड़ लगाई और हवा में उछल कर अपने दोनों हाथों से गेंद को लपक लिया। उनके इस शानदार कैच को देख स्टेडियम में मौजूद हर कोई दंग रह गए थे।

बता दें, दिल्ली कैपिटल्स और मिचेल स्टार्क के लिए ये कैच काफी महत्वपूर्ण था। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टार्क ने इसके पिछले ही गेंद पर रोवमन पॉवेल को पवेलियन भेजा था। इस कैच के बदौलत उन्होंने अपने इस स्पेल में लगातार दो विकेट जोड़ लिए। वहीं, अगली गेंद पर आंद्रे रसल को आउट करने के बाद उन्होंने शानदार विकेटों का हैट्रिक पूरा किया।

मैच की बात करें तो, दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 204 रन बनाए थे। टीम को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में अंग्कृष रघुवंशी और रिंकु सिंह की क्रमशः 44 और 36 रनों पारी की अहम भूमिका रही थी।

Created On :   29 April 2025 10:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story