IPL 2025: प्लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए चेपॉक के मैदान में भिड़ेंगे दो किंग्स, जानें क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

- IPL 2025 के 49वें मैच में होगी CSK और PBKS की टक्कर
- चेन्नई स्थित चेपॉक के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा मुकाबला
- भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच बुधवार को खेले जाने वाले इस रोमांचक मैच की मेजबानी चेन्नई का ऐतिहासिक चेपॉक स्टेडियम करने वाला है। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।
मौजूदा सीजन में घरेलू टीम को खेले गए 9 मैचों में से केवल 2 मौकों पर जीत हासिल हुई है। बता दें, खेले गए पिछले पांच मैचों में उन्हें केवल 1 बार ही जीत मिली है। वर्तमान में सीएसके 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के आखिरी पायदान पर है। हालांकि, उनके अब भी 5 मैच बचे हैं और अगर सीएसके इन 5 मैचों में जीत हासिल करने में सफल रहती हैं तो वह प्लेऑफ तक पहुंच सकती है। ऐसे में वह इस मैच में जीतने की पूरी कोशिश करने वाली है।
वहीं, पंजाब किंग्स को खेले गए 9 मुकबलों में से 5 में जीत हासिल हुई है। जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। फिलहाल, पॉइंट्स टेबल पर टीम 11 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। ऐसे में वह सीएसके के खिलाफ इस मैच में जीत के साथ अपनी स्थिती और मजबूत करने के इरादे से चेपॉक के मैदान पर उतरेगी।
पिच रिपोर्ट
चेपॉक के पिच की बात करें तो, इस मैदान पर स्पिनरों को खूब फायदा मिलता है। और जैसे जैसे गेम आगे बढ़ता है वैसे वैसे पिच और भी धीमी होती जाती है। इस मैच में ओस की वजह से बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। खासकर के ओस की भूमिका खेल के अंतिम ओवरों में ज्यादा होने की संभावना है। मौजूदा सीजन में अब तक इस मैदान पर पांच मैच खेले गए हैं, जिसमें से तीन मौकों पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है।
हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स कुल 32 बार टकरा चुके हैं। इन 32 मैचों में से 17 मौकों पर चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी है। वहीं, पंजाब किंग्स को 14 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। जबकि एक मैच का नतीजा ड्रॉ रहा था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स
शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
पंजाब किंग्स
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
Created On :   30 April 2025 1:14 AM IST