IPL 2025: आज के मैच में सुनने मिलेगी दिल्ली की दहाड़ या कोलकाता के राइडर्स करेंगे राज? यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

- IPL 2025 के 48वें मैच में भिड़ेंगी DC और KKR
- दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला
- भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच मंगलवार को खेले जाने वाले मैच की मेजबानी दिल्ली का होमग्राउंड यानी अरुण जेटली स्टेडियम करने वाला है। इस रोमांचक मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।
अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की हालत पॉइंट्स टेबल पर काफी अच्छी है। टीम ने मौजूदा सीजन में अब तक कुल 9 मैच खेले हैं जिनमें उन्हें 6 मौकों पर जीत हासिल हुई है। 6 मैचों में जीत के सथ उनके खाते में 12 अंक हैं। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के हालात कुछ ठीक नहीं दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अब तक 9 मैच खेले हैं जिनमें उन्हें केवल 3 जीत हासिल हुई है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था जिसकी वजह से उन्हें एक पॉइंट का फायदा हुआ था। उनके खाते में कुल 7 अंक है। अब अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मैच में उनकी हार का मतलब ये है कि केकेआर का बाहर होना तय है।
पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम के पिच की बात करें तो, ये मैदान इस सीजन में बल्लेबाजों को खूब भाई है। मौजूदा सीजन में इस मैदान ने अब तक तीन मैचों की मेजबानी की है। इनमें दो मौकों पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हुआ है। जबकि एक मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। बता दें, ये मैच इस मैदान पर खेला गया आखिरी मैच था। इस मुकाबले से पहले खेले गए दोनों मैच हाईस्कोरिंग रहे थे। लेकिन आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए पिछले मैच में बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स कुल 34 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इन 34 मैचों में 15 मौकों पर दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 मैच जीते हैं। जबकि, दोनों टीमों के बीच खेला गया एक मैच टाई हुआ था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स
फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
कोलकाता नाइट राइडर्स
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
Created On :   29 April 2025 5:47 PM IST