जयपुर में चमका सूर्य, रोहित-राहुल युग की धमाकेदार शुरुआत, कीवियों को दी 5 विकेट से मात 

Surya shines in Jaipur, Rohit-Rahul era starts with a bang, beat Kiwis by 5 wickets
जयपुर में चमका सूर्य, रोहित-राहुल युग की धमाकेदार शुरुआत, कीवियों को दी 5 विकेट से मात 
भारत बनाम न्यूजीलैंड जयपुर में चमका सूर्य, रोहित-राहुल युग की धमाकेदार शुरुआत, कीवियों को दी 5 विकेट से मात 
हाईलाइट
  • आश्विन और भुवनेश्वर को दो-दो विकेट
  • रोहित ने भी बनाए 48 रन
  • सूर्यकुमार यादव ने खेली 62 रन की अर्धशतकीय पारी

डिजिटल डेस्क,जयपुर। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम पर खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मैच में  सूर्यकुमार यादव द्वारा खेली गई 40 गेंदों पर 62 रनों की पारी के दम पर भारतीय टीम ने यह मुकाबला विकेट से जीत लिया। इस दौरान सूर्यकुमार ने 5 चौके और दो छक्के लगाए। इस जीत के साथ भारत ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मैच रांची में खेला जाएगा। 

165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 31 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी। लेकिन सेंटनेर ने राहुल को चैपमैन के हाथों कैच कराकर भारत को पहला झटका दिया। राहुल ने 14 गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकार 15 रन बनाए।

इसके बाद भी रोहित ने अपनी लय बनाए रखी और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर जाए की नींव रखी। रोहित और सूर्य ने दूसरे विकेट के लिए 49 गेंदों पर 59 रन जोड़े। ट्रेंट बोल्ट ने रोहित को रुचिन रविंद्र के हाथों कैच कराकर इस पार्टनरशिप का अंत किया। रोहित अर्धशतक से चूक गए और उन्होंने 36 गेंदों पर 5 चौके और डॉ छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली। 

रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ऋषभ पंत (17 रन, 17 गेंद, दो चौके) के साथ सूर्य ने 20 गेंदों पर 39 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया। लेकिन जब टीम को जीत के लिए 21 रन की आवश्यकता थी तब एक बार फिर से बोल्ट ने सूर्यकुमार को बोल्ड कर अपनी टीम को महत्वपूर्ण ब्रेक-थरु दिलाया।

इसके बाद भारतीय टीम ने बैक-टू-बैक ओवर्स में दो विकेट गवाएं जिसमे शामिल थे श्रेयस अय्यर (5 रन) और वेंकटेश अय्यर (4 रन) और इस तरह न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने मैच को रोमांचक मोड़ दिया, लेकिन जब भारतीय टीम को तीन गेंदों पर तीन रन की आवश्यकता थी, ऋषभ ने लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से चौका जड़कर भारतीय टीम को दो गेंद शेष रहते हुए जीत दिला दी। सूर्यकुमार यादव को उनकी मैच जीताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया। 

न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने दो वहीं साउथी, डेरिल मिचेल और सेंटनेर ने एक-एक विकेट लिया। 

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और मैच की तीसरी ही गेंद पर स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार ने डेरिल मिशेल (0 रन) को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। उसके बाद मार्टिन गुप्टिल (70 रन, 42 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) और मार्क चैपमैन (63 रन, 50 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) ने दूसरे विकेट के लिए 77 गेंदों पर 109 रन की पार्टनरशिप कर एक बड़े लक्ष्य की आधारशिला रख दी।

लेकिन आश्विन ने 13वें ओवर में दो झटके (पहले सेट बल्लेबाज चैपमैन और फिर नए बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स) देकर कीवी टीम के मंसूबो पर पानी फेर दिया। भारत के लिए भुवनेश्वर और आश्विन ने दो-दो वहीं सिराज और दीपक चाहर ने एक-एक विकेट लिया

 

Created On :   17 Nov 2021 11:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story