कैच पकड़ने की कोशिश में प्लेयर के टूटे दांत, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
- कैच को पकड़ने की कोशिश में चमिका के तीन-चार दांत टूट गए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरआत हो गई गई। बुधवार को सीजन के चौथे मुकाबले में गाले ग्लैडिएटर्स और कैंडी फाल्कन्स की टीमें आमने-सामने थी। मुकाबले में गाले ग्लैडिएटर्स ने कैंडी फाल्कन्स को पांच विकेटों से मात दी। मुकाबले की पहली पारी में फिल्डिंग कर रहे कैंडी फाल्कन्स के खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने ने एक शानदार कैच पकड़कर नुवानिंदु फर्नांडो को पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन इस कैच को पकड़ने की कोशिश में चमिका के तीन-चार दांत टूट गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
— Ada Derana Sports (@AdaDeranaSports) December 7, 2022
दरअसल, पहली पारी के चौथे ओवर में कैंडी फाल्कन्स के तेज गेंदबाज कार्लोस ब्रेथवेट गेंदबाजी करने आए। ओवर की पहली गेंद पर बल्लेबाज नुवानिंदु फर्नांडो ने कवर के ऊपर से शॉट खेला। लेकिन गेंद बल्ले के नीचे लगी और हवा में चली गई। कैच पकड़ने के लिए चमिका करुणारत्ने पीछे की ओर भागने लगे। लेकिन गेंद उनके हाथ में ना आकर सीधे उनके मुंह पर जा लगी। हालांकि उन्होंने कैच नहीं छोड़ा लेकिन उनके मुंह से खून निकलने लगा। जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। जिसके बाद चमिका दोबारा मैच में वापसी नहीं कर सके।
मुकाबले की बात करे तो गाले ग्लैडिएटर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लैडिएटर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 121 रनों का टोटल हासिल किया। मोविन सुबासिंघा ने 40 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। वहीं फाल्कन्स की ओर से तेज गेंदबाज कार्लोस ब्रेथवेट ने महज 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। महज 122 रनों का पीछा करने उतरी कैंडी फाल्कन्स की टीम ने कामिन्दु मेंडिस की 44 रनों की पारी की बदौलत केवल 15 ओवरों में ही 5 विकेट गवांकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
Created On :   8 Dec 2022 4:30 PM IST