क्रिकेट: शोएब अख्तर बोले - इस पाकिस्तानी बल्लेबाज में था सहवाग से ज्यादा टैलेंट, लेकिन नहीं था उनकी तरह दिमाग
डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि, हमवतन इमरान नजीर भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से ज्यादा टैलेंटेड थे। लेकिन उनकी तरह दिमाग का इस्तेमाल नहीं करते थे। साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी उन पर ध्यान नहीं दिया था। इसी वजह से नजीर अपने करियर में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
नजीर में नहीं था सहवाग जैसा दिमाग
शोएब अख्तर ने एक टीवी शो क्रिकेट पाकिस्तान पर कहा, मुझे नहीं लगता कि नजीर के पास सहवाग जैसा दिमाग था। मुझे यह भी नहीं लगता कि नजीर के पास जो टैलेंट था वो सहवाग के पास था। प्रतिभा को लेकर किसी तरह की तुलना नहीं है। अख्तर के मुताबिक पाकिस्तान बोर्ड ने नजीर का सही इस्तेमाल नहीं किया अन्यथा वो सहवाग से बेहतर खिलाड़ी बनते। अख्तर ने कहा, जब उसने भारत के खिलाफ मैच में तूफानी शतक जमाया था, तब मैंने टीम मैनेजमेंट से कहा था कि नजीर को लगातार खेलाना चाहिए, लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी।
यह खबर भी पढ़ें - हरभजन ने शेयर की ऐसी हेयर स्टाइल, जो कोरोनावायरस को भी कर दे कंफ्यूज
नजीर ने पाकिस्तान के लिए 79 वनडे खेले
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, यह दुर्भाग्य की बात है कि हमें यह नहीं पता कि हमें ब्रांड की देखभाल कैसे करनी है। हमारे पास इमरान नजीर के तौर पर सहवाग से बेहतर खिलाड़ी हो सकता था। एक अच्छा फील्डर होने के साथ ही उनके पास कई सारे शॉट्स भी थे। हम उन्हें बेहतरीन तरीके से उपयोग में ले सकते थे, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। नजीर ने पाकिस्तान के लिए 8 टेस्ट में 427, 79 वनडे में 1895 और 25 टी-20 मैच में 500 रन बनाए। वहीं सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट में 8586, 251 वनडे में 8273 और 19 टी-20 मैच में 394 रन बनाए।
Created On :   29 April 2020 4:06 PM IST